दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य कर रहे बदमाशी; आपत्तिजनक पोस्ट डालना भारी पड़ा

Durlabh Kashyap social media post 26112021

एक पर रासुका, दूसरा शराब बेचते पकड़ाया, तीसरे की तलाश

उज्जैन,अग्निपथ। सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के केस में शुक्रवार को महाकाल पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। एक शराब ले जाते धराया है जबकि दूसरे पर रासुका लगाई गई है। मामले में पुलिस को उनके तीसरे साथी की तलाश है। तीनों आरोपी दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य हैं और पूर्व में भी रासुका काट चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक नलिया बाखल निवासी आशुतोष पिता गणेश दुबे, नयापुरा का चयन व अमित सोनी दुर्लभ कश्यप गिरोह के सदस्य हैं। तीनों ने 11 नवंबर को यू ट्यूब पर विशेष समुदाय के खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट डाली थी। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रहे थे।

शुक्रवार सुबह एसआई चुन्नीलाल माले ने आशुतोष को पकड़ा और उसके रिकार्ड को देखते हुए रासुका लगाकर भैरवगढ़ जेल भेज दिया। शाम को अमित भी बडऩगर रोड स्थित सदावल मार्ग से पांच लीटर शराब ले जाते हुए गिरफ्त में आ गया। मामले में अब चयन को तलाश कर रहे है।

चयन और अमित पर कई केस दर्ज है और दोनों कुछ समय पूर्व ही में रासुका से छूटे हैं। सर्वविदित है दुर्लभ करीब दो साल पहले गैंगवार में मारा गया था। लेकिन उसके साथी अब तक अपराध में लिप्त हैं और इसी कारण सभी पर पुलिस पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर चुकी है।

ढाबे से पकड़ाया तड़ीपार

अवंतिपुरा निवासी विष्णु पिता ब्रह्मप्रकाश कौशिक आदतन बदमाश है। अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उसे करीब दो माह पहले जिलाबदर कर दिया था। बावजूद वह शहर में ही घूम रहा था।

गुरुवार रात आगर रोड़ स्थित मुनीम ढाबे पर उसके छिपे होने की सूचना पर चिमनगंज एसआई विकास देवड़ा ने दबिश दी और विष्णु को तड़ीपार का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर भैरवगढ़ जेल भेज दिया।

Next Post

दोगुना हो गया जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का शुल्क

Fri Nov 26 , 2021
प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब नगर निगम में देना होंगे 20 रूपए उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय से अब आपको प्रमाण पत्र हांसिल करने के लिए ज्यादा रूपए चुकानें होंगे। नगर निगम ने अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र हांसिल करने के लिए आवेदन पत्र और […]
नगर निगम