सरपंच से रुपये फोन पे करने का बोला
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। डिजिटल इंडिया का उपभोक्ता लाभ उठा रहे हैं, वहीं चोर-उचक्के व फरेबी उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर उनको नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है जिसमें उपभोक्ताओं को मोबाइल आदि माध्यम से सूचना कर रूपये ऐठने का कार्य किया जा रहा है।
ऐसे में फर्जी अधिकारी आदि बनकर क्षेत्र में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं। 25 नवम्बर को ग्राम पंचायत गजनीखेड़ी सरपंच श्याम माली को अज्ञात व्यक्ति ने भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा के नाम से अपने आप को थाना प्रभारी बन कर रुपये की मांग की।
सरपंच माली ने बताया कि टीआई का नाम लेकर मेरे हाल चाल जाने अर्जेंट 35 हजार रुपये की जरूरत बताते हुऐ फोन-पे से रूपये ट्रांसफर करने को कहा। सरपंच ने सूझबूझ से काम लेते हुए रूपये ट्रांसफर नहीं किये व इस बारे में थाना प्रभारी वर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा मैने ऐसा कोई कॉल नहीं किया यह फर्जी मामला है। माली ने बताया कि आज ही के दिन इंगोरिया थाना प्रभारी के नाम से भी अन्य सरपंच को कॉल की गई थी।