स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए सफाई मित्रों का किया सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन को प्रदेश में एक नंबर पर लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। कई अधिकारी उज्जैन से ट्रेनिंग लेकर गए और इंदौर को नबंर वन बना दिया। टाटा कंपनी की वजह से हम नंबर वन पर नहीं आ पाए हैं।
उक्त बात सांसद अनिल फिरोजिया ने ग्रांड होटल में आयोजित स्वच्छता सम्मान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, उज्जैन को जो सम्मान प्राप्त हुआ है इसमें मुख्य भूमिका हमारे सफाई मित्रों की है, हमें इनके पांव छूकर इनका सम्मान करना चाहिए।
मैं अपने सफाई मित्रों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आशा करता हूं इनके समर्पित प्रयासों से उज्जैन निकट भविष्य में प्रत्येक श्रेणी में नंबर वन होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि नागरिक सहभागिता में राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होना प्रसन्नता की बात है हम प्रयास करें कि आगामी सर्वेक्षण की प्रत्येक श्रेणी में उज्जैन नंबर वन हो।
यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो स्वछता आंदोलन आरंभ किया गया, वह आज जन आंदोलन का रूप ले चुका है। नागरिकों की सहभागिता और सहयोग स्वच्छता आंदोलन को प्राप्त हो रहा है, इसी का परिणाम है कि आज उज्जैन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है । मैं इसके लिए उज्जैन के समस्त नागरिकों, सफाई मित्रों, निगम के अधिकारियों कर्मचारियोंए पूर्व पार्षदों सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं।
समारोह में पूर्व महापौर मीना विजय जोनवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सुरेश गिरी और स्वच्छता एंबेसडर दिनेश दिग्गज, मीडियाकर्मी अनुष्का राय (मिस मीडिया एमपी) ने भी सफाई मित्रों और निगम अमले के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सब को बधाई दी। समारोह में सांकेतिक रूप से कुछ सफाई मित्रों को मंच पर बुलाकर शाल एवं श्रीफल और प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत निगमायुक्त, अपर आयुक्त मनोज पाठक और उपायुक्त संजेश गुप्ता और डॉक्टर कल्याणी पांडे द्वारा किया गया। समारोह का संचालन जनसंपर्क अधिकारी अहमद रईस निजामी ने किया और आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त मनोज पाठक द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय कि उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण की तीन श्रेणियों में सम्मान प्राप्त हुए हैं । नागरिक सहभागिता श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, एक से 10 लाख वाली श्रेणी में उज्जैन को पांचवां स्थान मिला है और स्वच्छता की राष्ट्रीय रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि इससे पहले उज्जैन 22वें स्थान पर था।