जेल अधीक्षक ने किया सस्पेंड, पुलिस कर सकती है कारवाई
उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ संपन्न कैदियों के लिए कारागृह नहीं ऐशगाह है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण रविवार शाम फिर देखने को मिला। यहां गेट पर तीन प्रहरी कों कैदियों के लिए मुंह में चरस छिपाकर ले जाते हुए पकड़ाए है। जेल अधीक्षक उषा राज ने तीनों को संस्पेंड कर जांच शुरू कर दी।
रविवार शाम करीब 6.30 बजे प्रहरी यशपाल कहान जेल पहुंचा और अंदर जाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान मुंह फूला होने से शंका होने पर गेट कीपर मंगल उईके ने उसे मुंह खोलने के लिए कहा। पहले उसने गुटखा होने का बहाना बनाया,लेकिन जबरन मुंह खुलवाया तो उसमें पन्नी में पांच ग्राम चरस मिली।
अधिकारी उससे पूछताछ कर ही रहे थे कि प्रहरी शाहरुख खान भी मुंह में चरस छिपाकर पहुंच गया, लेकिन कहार पर कार्रवाई का पता चलते ही उसने प्रहरी बाबूराम यादव को चरस छुपाने के लिए दे दी। लेकिन चैकिंग के दौरान दोनों धरा गए।
अपने ऑफिस में सीसी टीवी कैमरे से जेल गेट पर नजर रख रही जेल अधीक्षक ने तीनों को रंगेहाथ पकड़ाने के बाद तलब किया और पूछताछ के बाद संस्पेंड कर दिया। तीनों को जेल प्रशासन पुलिस को भी एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए सौंप सकता है।
शंका होने पर थी निगाह
जेल रिकार्डनुसार अधीक्षक उषाराज ने 4 सितंबर को ज्वाईन करते ही जेल स्टॉफ पर लग रहे आरोपों को देखते हुए पड़ताल की। करीब एक दर्जन प्रहरी शंका के दायरे में आने पर उनका कैदियों की बैरक तक जाने पर प्रतिबंध कर दिया।
संदिग्धों की सूची में तीनों का भी नाम था। यहीं वजह है जेल में प्रवेश के दौरान मुंह फूला होने पर चेक किया तो जेल में नशीला पदार्थ पहुंचने का राज खुल गया। याद रहे दो दिन पहले ही मेहबूब खान व नेहा खान नामक प्रहरी जेल में मोबाइल ले जाते पकड़ाए थे। सूत्रों की माने तो आधा दर्जन प्रहरी और शंका के दायरे में है।
800 की चरस हजारों में बेचते थे
जेल अधीक्षक उषाराज ने तीनों का रिकार्ड निकाला। पता चला तीनों वर्ष 2018-19 में पदस्थ हुए थे और एक ही कमरे में साथ में रहते है। जेल में नशा पहुंचाने का मास्टर माईंड शाहरुख है।
तीनों ने पूछताछ में कबूला कि 5 ग्राम चरस 800 रुपए में लाकर दुगने दाम पर चिन्हित कैदियों को देते थे। जेल अधीक्षक उनसे नशेड़ी कैदियों का नाम रात तक जानने का प्रयास करती रही। लेकिन किसी कैदी का नाम सामने नहीं आया। जेल सूत्रों के मुताबिक संपन्न कैदियों को 3-4 हजार रुपए में चरस बेचते थे।
इनका कहना है..
दो प्रहरी मुंह में चरस रखकर जेल में ले जा रहे थे।गेट पर तलाशी के दौरान एक ने अन्य प्रहरी ने चरस छूपाने का प्रयास किया। तीनों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के बाद मामला पुलिस को दे सकते है। -उषाराज,जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भैरवगढ़
तीन माह में पांचवीं घटना
- – पूर्व जेलर संतोष लडिय़ा व महिला वार्ड प्रभारी पर पूर्व में रुपए के लिए महिला कैदी ने रैप तक करवाने का आरोप लगाया। मामले में लडिय़ा को हटाया और जांच हुई।
- -साईबर क्राइम के आरोपी अंनत अमर अग्रवाल ने पूर्व जेलर लडिय़ा, डिप्टी जेलर सुरेश गोयल,तीन प्रहरी व कुछ कैदियों की शिकायत की। आरोप लगाया कि उसे लेपटॉप व इंटरनेट सुविधा देकर कई अधिकारियों के फोन टेप करवाई और करोड़ों की हैकिंग करवाई। मामले में राज्य साईबर सेल में केस दर्ज,जांच जारी। संदिग्ध कर्मचारियों को जेल से हटाया।
- -25 नंवबर को महिला प्रहरी शिवानी नरवरिया को मंशानुसार ड्यूटी नहीं लगाने पर कथित डीएसपी मनीष राज ने जेल अधीक्षक उषाराज को फोन पर धमकाया। प्रहरी पर कार्रवाई,अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत।
- 26 नवंबर को प्रहरी मेहबूब व नेहा जेल में मोबाइल ले जाते पकड़ाए,दोनों आगर अटैच,थाने में शिकायत।