18 घंटे में पकड़ाए ट्रक लुटेरे, तिरपाल काटने से रोकने पर की थी वारदात

रुपए भी छीने थे ड्राईवर से, ट्रक पलटा तो भाग गए थे छोडक़र

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर दिनदहाड़े ट्रक लूटकर भागने वाले बदमाशों को पंवासा पुलिस ने 18 घंटे में दबोच लिया। शुक्रवार को गिरफ्त में आए आरोपियों में से दो आगर रोड व एक शंकरपुर का निकला। तीनों ने तिरपाल काटने का विरोध करने पर ड्राइवर से भी रुपए और मोबाइल भी छीना था।

यूपी स्थित आगरा निवासी रामजी पिता चौकीराम कुशवाह (55) से गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे तीन बदमाशों ने श्री सिंथेटिक्स के पास लूट की थी। लुटेरे कुशवाह से मारपीट कर मोबाइल, पर्स के साथ उसका ट्रक आरजे 11 जीए 7676 भी लेकर भाग गए थे। लाखों के माल से भरा ट्रक और पर्स में रखे 4900 रुपए,आधार व एटीएम कार्ड लूटने पर पंवासा पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन की।

ट्रक तो तुरंत ही जय गुरुदेव आश्रम मार्ग पर खेत में पलटा मिल गया, लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला। पड़ताल से पुलिस को पता चला कि वारदात आगर रोड स्थित नवसंवत कॉलेज के पीछे रहने वाले मुकेश मीणा उसके भाई अरविंद ने शंकरपुर के जीतू के साथ मिलकर की थी। पुख्ता जानकारी मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे तीनों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस पूछताछ के बाद जल्द मामले का खुलासा करेगी।

ट्रक पलटा तो छोडक़र भागे

कुशवाह ट्रक में सांची दुग्ध संघ से दूध पावडर भरकर लौटते वक्त कुछ देर के लिए श्री सिंथेटिक्स के गेट पर रुका था। इस दौरान तीन बदमाशों को उसने ट्रक की तिरपाल काटते देख रोकने का प्रयास किया।

इस पर तीनों उसे मारपीट कर मोबाइल व पर्स छीनने के साथ ट्रक लेकर पिंग्लेश्वर मार्ग की ओर भाग गए थे। अच्छी तरह से चलाना नहीं आने से गुरुदेव आश्रम के नजदीक उनका संतुलन बिगडऩे से ट्रक पलट गया तो वह छोडक़र भाग गए।

ऐसे मिला सुराग

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना होते ही टीआई गजेंद्र पचौरिया ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी थी। ट्रक मिलने पर बदमाशों के समीप के क्षेत्र का होने की संभावना बन गई थी। इस दौरान ड्राइवर द्वारा बताए हुलिए के बदमाशों की मुखबिर से तलाश शुरू करवाने के साथ उन्होंने साइबर से लूटे गए मोबाइल की सीडीआर निकाली तो लुटेरों का सुराग लग गया।

Next Post

जर्जर सडक़ों के निर्माण हेतु एसडीओ कोर्ट में लगाई याचिका

Fri Dec 3 , 2021
नागदा जं. निप्र। बिरलाग्राम की जर्जर सडक़ को लेकर एसडीएम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर हुई थी। इसमें गुरुवार को एसडीएम कोर्ट ने जनहित के मुद्दे पर अभिभाषक एसके साहू का तर्क सुना। इसके बाद एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने ग्रेसिम उद्योग को आदेश दिया कि वह सडक़ निर्माण और […]