केंद्रीय मंत्री का सोशल अकाउंट हैक कर बदला नाम
गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के यहां दौरे से ठीक पहले उनकी इंस्टाग्राम ID हैक हो गई। हैकर ने उनका नाम बदलकर श्रेया अरोरा लिख दिया। समर्थकों ने इसकी जानकारी IT सेल को दी। इसके 1 घंटे के अंदर ही ID रिकवर कर ली गई। 3 महीने पहले केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। हैकर ने सिंधिया के फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक भाषण वाले पुराने VIDEO अपलोड कर दिए थे।
सिंधिया की इंस्टाग्राम ID शनिवार सुबह 10.45 बजे हैक हुई। समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, उन्होंने सिंधिया की IT टीम को इससे अवगत कराया। 1 घंटे के अंदर ही अकाउंट रिकवर कर लिया गया। अकाउंट पर उनकी साइबर टीम पल-पल नजर रखती है। ऐसे में जैसे ही ID हैक होने की बात सामने आई, टीम तत्काल सक्रिय हो गई।
अगस्त में फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था
इससे पहले अगस्त में सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सिंधिया को अगस्त में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाते हुए सिविल एविएशन की जिम्मेदारी दी गई। हैकर ने उनका अकाउंट हैक कर जो VIDEO अपलोड किए, उनमें वे मोदी सरकार की कमियां गिनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। VIDEO उस वक्त के हैं, जब सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे।