कोरोना से दहशत की जरुरत नहीं, हमारे पास पूरे इंतजाम

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने उज्जैन में का

उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर शहर आए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओमिक्रॉन से प्रदेश को डरने की जरुरत नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त रेमडेसिविर इंजेक्शन व दवाएं हैं। अस्पतालों में पर्याप्त बैड हैं और प्रदेश में लगभग सभी जगह ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं। एक या दो जगह ऑपरेशन में कुछ दिक्कतें हैं, उन्हें भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। उनके साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी थे।

शनिचरी अमावस्या पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उज्जैन आए। सबसे पहले वे महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके। यहां से वे मंगलनाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने मंगलनाथ का अभिषेक व पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री यहां से सीधे त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंचे। उन्होंने शनि देव का अभिषेक व पूजा अर्चना की। त्रिवेणी पर शनि मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद वे इंदौर के लिए रवाना हुए।

मीडिया से बातचीत में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना काे लेकर दहशत की जरुरत नहीं है। दरअसल कोविड गाइडलाइन के चलते महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। महाकाल मंदिर समिति 6 दिसंबर से गर्भगृह में प्रवेश शुरू कर रहा है।

Next Post

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

Sat Dec 4 , 2021
6 व 28 जनवरी के अलावा 16 फरवरी को मतदान, 23 फरवरी को नतीजे भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों (Panchayat Chunav Date) का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एमपी पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव तीन […]