मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

6 व 28 जनवरी के अलावा 16 फरवरी को मतदान, 23 फरवरी को नतीजे

भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों (Panchayat Chunav Date) का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एमपी पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा।

6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा. वहीं 23 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित हो जाएंगे।

पहले चरण के लिए 13 दिसंबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 20 दिसंबर तक नामांकन जमा होंगे और 23 दिसंबर तक नाम वापसी और प्रत्याशियों को सिंबल का बंटवारा कर दिया जाएगा।

पहले चरण में 9, दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा. जिन पंचायतों (Panchayat Chunav) का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे, ऐसी ग्राम पंचायतों की संख्या 114 है. हालांकि इनकी जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव अभी कराया जाएगा।

859 जिला सदस्य, 6727 जनपद सदस्य, 22581 सरपंच के होंगे चुनाव. वहीं 362754 लाख पंच चुने जाएंगे. जिला सदस्य के लिए 8000, जनपद सदस्य के लिए 4000, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2000 और पंच के लिए ₹400 रुपये जमानत राशि तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग को आधि राशि जमानत के तौर पर देनी होगी।

चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले होगा बंद


प्रथम चरण में 6283 ग्राम पंचायतों और 313 जनपदों में चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए 19998 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. पहले चरण में 9 जिलों दतिया, हरदा, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 7 जिलों बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास में चुनाव होगा. तीसरे चरण में बाकी पंचायतों में चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार 24 घंटे पहले बंद की समय सीमा को बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया है.

Next Post

स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर वसूलने आये थे 25 लाख

Sat Dec 4 , 2021
कारोबारी को फांसने से पहले फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर खुद फंस गये, आज करेंगे पेश उज्जैन,अग्निपथ। फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगी का प्रयास करते धराए तीनों युवको ंसे माधवनगर पुलिस को रोचक जानकारी मिली है। वह अवैध फर्म चलाने की सूचना पर शेयर कारोबारी के ऑफिस गए थे। उन्हें […]
Car of fake crime branch officer