अनाधिकृत रूप से गैस सिलेण्डरों को जमा किया था, प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। खाद्य विभाग के दल के द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान पिपलौदा द्वारकाधीश निवासी बाबूलाल पिता रमेशचन्द्र कुमावत के घर छापा मारकर उनके यहां से 26 घरेलू गैस सिलेण्डर अलग-अलग कंपनी के, मोटर गैस रिफिलिंग पम्प मय प्लास्टिक नली तथा तीन उपभोक्ताओं की डायरी बरामद की गई थी।

बाबूलाल कुमावत द्वारा अनाधिकृत रूप से गैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण करने, गैस सिलेण्डरों से वाहनों में गैस भरना तथा गैस सिलेण्डरों का क्रय-विक्रय करने के कारण उक्त गैस सिलेण्डर, गैस रिफिलिंग पम्प तथा गैस डायरी को जप्त किया गया है।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बाबूलाल कुमावत तथा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के संचालक रामप्रसाद सूर्यवंशी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के तहत पुलिस थाना नवर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू द्वारा दी गई।

Next Post

कोरोना की दहशत: त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाने की बजाय फव्वारों में कराया स्नान

Sat Dec 4 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को शनिचरी अमावस्या के चलते त्रिवेणी घाट पर शिप्रा नदी में स्नान करने कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां पर डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं के लिए नदी के किनारे पर बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था। श्रद्धालुओं को फव्वारों से स्नान करना पड़ा। भगवान शनिदेव […]
Shanichari Amavasya fawwara snan 04122021