तालाब के गहरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

डूबा

शाजापुर, अग्निपथ। तालाब में अवैध खनन से बने गहरे गड्ढे ने तीन मासूम की जान ले ली। रविवार सुबह तीनों के शव मिले। मामला जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र का है। तीनों बच्चे शनिवार शाम से लापता थे। तीनों बच्चों की खोजबीन हो रही थी। खोजबीन के दौरान रविवार सुबह तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे पड़े हुए मिले, जब तालाब में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की तो बच्चों के शव तालाब में बने गड्ढे में मिले। तीनों के शवों को पीएम के लिए कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

कालापीपल के भुरिया खजुरिया गांव के नैतिक पुत्र रामबाबू (9), अभिषेक पुत्र अमरसिंह बागरी (13) और अभिषेक पुत्र आत्माराम (10) शनिवार स्कूल से घर आने के बाद तीनों चौराहे पर खेलने के लिए गए और देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

इसके बाद परिजनों ने कालापीपल पुलिस को भी शिकायत की। रविवार सुबह गांव के पास बने तालाब के किनारे खोजबीन के दौरान तीनों बच्चों के कपड़े और जूते दिखाई दिए। तालाब पूरी तरह से सूखा है।

पूरे तालाब में पानी नहीं है, लेकिन अवैध उत्खनन करने वालों ने तालाब के अंदर खुदाई कर दी। तालाब में करीबन 30 फीट गहरी खुदाई के कारण उसमें एक गहरा गड्ढा हो गया था, उसमें पानी भरा हुआ था। संभवत: तीनों बच्चे वहां नहाने के लिए चले गए। तीनों बच्चों में एक तैरना जानता था। उन दोनों को बचाने में वह भी डूब गया।

इकलौता बेटा था अभिषेक

तीनों बच्चों में अभिषेक पुत्र अमरसिंह अपने माता-पिता का एक ही बेटा था। इसकी एक बहन है। अभिषेक की मौत से माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। दो बच्चों की और मौत हुई है, उनमें दोनों के भाई-बहन हैं।

पूरा गांव हुआ गमगीन

तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। तालाब में बच्चों की जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। जैसे ही बच्चों के शव निकाले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। इनमें से दो बच्चे कक्षा चौथी और एक बच्चा कक्षा 8वीं का छात्र था और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढऩे जाते थे।

कालापीपल थाना टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि शनिवार शाम को तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी। रविवार सुबह तालाब किनारे कपड़े और जूते मिलने पर तलाशी के दौरान तीनों बच्चों के शव मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

यात्री बस से भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Sun Dec 5 , 2021
देवास, अग्निपथ। इंदौर-बैतूल हाईवे मार्ग पर शनिवार शाम हाटपीपल्या पुलिस थाना क्षेत्र मे चापड़ा करनावद फाटे के बीच स्थित गुरुकृपा ढाबे के पास एक यात्री बस व बाइक के बीच में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यात्री बस (एमपी09-एफए 8009) इंदौर […]