राम जनार्दन मंदिर में धूमधाम से मनी रामजानकी विवाह की वर्षगांठ

भक्तों ने की महाआरती व आतिशबाजी, प्रसादी वितरण किया

उज्जैन, अग्निपथ। अंकपात स्थित प्राचीन श्री राम जनार्दन मंदिर में बुधवार की शाम को श्रीराम जानकीजी के विवाह की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने महाआरती व आतिशबाजी कर महोत्सव मनाया। जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा भी की गई।

यह आयोजन युवा शक्ति सांस्कृतिक समिति उज्जैन द्वारा किया गया। समिति के नितिन शर्मा में जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 बजे भगवान श्री राम व माता जानकीजी का विवाह महोत्सव मनाते हुए मंगलाष्टक किया गया। पूजन के पश्चात महाआरती हुई जिसमें यशोदा शर्मा, विशाल राजोरिया, सुरेंद्र चतुर्वेदी, हरिसिंह यादव, अभिषेक शर्मा, रवि शुक्ल, मयंक सक्सेना, मनोज राठौर, कुलदीप सांखला सहित बड़ी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुवे।

अगहन शुक्ल पंचमी पर प्रतिवर्ष यह महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान भगवान श्री राम जानकीजी का आकर्षक शृंगार भी किया गया। मंदिर में फूलों की सजावट व रोशनी भी की गई। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।

Next Post

बैरिकेट बन रहे रोड़ा, सडक़ पर बैठकर रोजी-रोटी कमाने वाले परेशान

Wed Dec 8 , 2021
फुटपाथ पर बैठकर अपने परिवार का पेट पालने वाले बोले, हमें भी व्यापार करने दें उज्जैन, अग्निपथ। 2009 स्ट्रीट वेंडर नेशनल पॉलीसी अनुसार हाथ ठेला एवं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को सुचारू रूप से व्यापार करने देने की मांग को लेकर हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल […]