हत्या के मामले में राजीनामे के लिए जानलेवा हमले का झूठा केस दर्ज कराया

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बडऩगर, अग्निपथ। पिछले महीने गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का मामला झूठा निकला है। हत्या के पुराने मामले में राजीनामे के लिए दबाव बनाने के लिए यह षडय़ंत्र किया गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गोलीकांड में घायल सहित चार पर झूठा केस दर्ज करने का मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 20-21 नवंबर की रात्रि में ग्राम झलारिया निवासी कल्लू खां पिता मजीद खां ने पत्नी गुड्डो बी के साथ बडऩगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि भतीजे सदाकत उर्फ मुन्ना पर शादाब पिता साबिर खां व उसके भाई अमजद व इकबाल पिता साबिर व एक अन्य साथी ने जान से मारने की नियत से गोली दागी है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया था।

प्रकरण में प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर थाना प्रभारी मनीष मिश्र व टीम द्वारा मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच की। पड़ताल में पता लगा कि फरियादी कल्लू खां, साक्षी गुड्डो बी के कथनों के अलावा घायल सदाकत उर्फ मुन्ना के कथनों व घटना स्थल में भी विरोधाभास पाया गया।

वहीं प्रकरण में पूर्व के रिकार्ड खंगालते पाया गया कि फरियादी व घायल सदाकत के भाई व रिश्तेदार थाना बडऩगर के अपराध क्रमांक 405 / 20 धारा 302 भादवि में जेल में निरुद्ध है।

पुलिस की सख्ती पर सदाकत ने गोलीकांड की घटना को षडय़ंत्र पूर्वक रचना बताया। उसने बताया कि अली निवासी बडऩगर के मर्डर केस में जमानत नहीं होने व राजीनामे के दबाव के लिये जेल में कैद असलम शाह, सदाकत उर्फ मुन्ना ने यह षडयंत्र रचा था।

फिर दोस्त फिरोज नादिर शाह व चाचा कल्लू व चाची गुड्डो बी के साथ मिलकर खुद को हाथ में गोली मारकर थाने में अली के भाइयो के खिलाफ गोलीकांड की झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी।

प्रकरण में आरोपी सदाकत उर्फ मुन्ना से प्रकरण में इस्तेमाल पिस्टल को जब्त किया गया व वास्तविक घटना स्थल से राउण्ड का खोका जब्त कर आरोपीगण सदाकत उर्फ मुन्ना, कल्लू खां, गुड्डो बी व फिरोज को भारतीय दंड विधान की धारा 115, 120 बी, 182, 193,195, 196 , 201, 203, 211, सह पठित धारा 307, 34 व आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 में केस दर्ज किया है। महिला गुड्डो बी को छोडक़र बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक केएस पाल, सुरेन्द्र गरवाल, प्रधान आरक्षक प्रभुलाल मुनिया, मुकेश मीणा, आरक्षक विजय जाट, महेश मौर्य, नितेश राय, रुपेश पर्ले, मुकेश नागर, हरीश चौहान व सैनिक गोवर्धन डाबी, बनेसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की फर्जी नेम प्लेट लगाकर घूम रहा वाहन पुलिस ने पकड़ा, ड्रायवर फरार

Wed Dec 8 , 2021
उन्हेल, अग्निपथ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला को यह सूचना मिली की उन्हेल के टावर चौक स्थित चौराहे पर एक व्यक्ति जिला अध्यक्ष की नेम प्लेट लगाकर साथ ही सायरन हूटर लगाकर स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 10 सीए 9495) घुमा रहा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष बोरमुंडला ने […]
Unhel Farzi nameplate on car