जनरल रावत, पत्नी मधुलिका के शवों की पहचान हुई, सुपर हरक्युलिस से दिल्ली लाए जाएंगे

शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, कुछ पुलिसकर्मी घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। रावत, मधुलिका और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 4 शवों की पहचान हो गई है। सभी बॉडीज सुपर हरक्युलिस से दिल्ली लाई जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में आज बयान दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में बचे अकेले शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वे लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण सिंह को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा।

कल दिल्ली में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

जनरल बिपिन रावत की पार्थिव देह आज उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच लोग रावत के दिल्ली स्थित घर पर अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा।


रक्षा मंत्रालय ने कहा- शवों की पहचान बेहद मुश्किल
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे। मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुला लिया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी।

अन्य अपडेट्स…

शवों को ले जा रही एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। कुछ पुलिसवालों को चोट आई है।
तमिलनाडु में शवों को ले जा रही एंबुलेंस पर लोगों ने फूल बरसाए।
हादसे की ट्राई सर्विस इन्क्वायरी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुआई में की जाएगी। सिंह इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और वे खुद भी हेलिकॉप्टर पायलट हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक ली। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं।
फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की टीम क्रैश साइट पर पहुंची। टीम को डिपार्टमेंट के डायरेक्टर श्रीनिवासन लीड कर रहे हैं। घटनास्थल से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर बरामद किया गया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई रेजीमेंट सेंटर पहुंचे और उन्होंने जनरल बिपिन रावत की पार्थिव देह को सैल्यूट किया।

राजनाथ ने हादसे पर 4 मिनट बयान दिया, कहा- 12:08 पर टूट गया था संपर्क

राजनाथ सिंह ने संसद में 11.05 पर संसद में बयान दिया। 4 मिनट के बयान में उन्होंने हादसे में मारे गए सभी लोगों के बारे में जानकारी दी और रावत के अंतिम संस्कार के बारे में भी बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, “हेलिकॉप्टर का संपर्क दोपहर 12:08 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इसके बाद वह क्रैश हो गया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वे लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।”

शौर्य चक्र से सम्मानित हैं हादसे में बचे वरुण सिंह

हेलिकॉप्टर क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं। उनका शरीर इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया है। वे वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले साल तेजस फाइटर जेट उड़ाते वक्त उन्हें बड़ी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा था, पर उन्होंने साहस नहीं खोया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया था। इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

ब्लैक बॉक्स मिला, हादसे की वजह सामने आएगी

कुन्नूर में हादसे वाली जगह से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। इससे ही हादसे की असल वजह सामने आ पाएगी। ब्लैक बॉक्स स्टील या टाइटेनियम से बनी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस है, जो विमान के क्रैश होने पर जांचकर्ताओं को हादसे की वजह जानने में मदद करती है। ब्लैक बॉक्स का रंग काला नहीं, बल्कि ऑरेंज होता है।

हेलिकॉप्टर में सवार थे 14 लोग, 13 की जान गई

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। उनके अलावा विमान में सेना के 12 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

बुधवार दोपहर तक ये खबर आती रही कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अफसर बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।

दुर्घटना में इनकी मौत

चॉपर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। इन सभी का निधन हो गया है।

Next Post

भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम:ड्राफ्ट को CM शिवराज ने दी मंजूरी, आज शाम को जारी होगी अधिसूचना

Thu Dec 9 , 2021
भोपाल। भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम गुरुवार शाम जारी होगी। राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे मंजूरी दे दी है। विधि विभाग इस ड्राफ्ट का अंतिम बार बारीकी से परीक्षण कर रहा है। गृह विभाग से ऐसे […]