क्षत्रिय मराठा समाज की महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए
उज्जैन, अग्निपथ। क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा चंपाषष्ठी पर्व पर गुरुवार को नगर में श्री मल्हार मार्तण्ड की सवारी धूमधाम से निकाली गई। सवारी में समाज की महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए।
समाज के अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव महेश पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे सवारी महाकाल घाटी स्थित श्री मल्हार मार्तण्ड मंदिर प्रांगण से ढोल-ढमाकों के साथ शुरू हुई। आगे समाज के युवा ढोल के साथ चल रहे अखाड़े में शौर्य प्रदर्शन करते हुए निकले तो इसके पीछे महिलाएं एवं युवतियां नृत्य करते हुए चल रही थी। पुरुष वर्ग पारंपरिक पगड़ी पहने नजर आए। सवारी में केसरियां ध्वज लहरा रहे थे तो स्वागत स्वरूप खूब हल्दी भी उड़ाई गई। मार्ग में खड़े भक्तों ने सवारी में शामिल पालकी के अंदर विराजित श्री मल्हार मार्तण्ड की प्रतिमा के दर्शन किए तो कई जगह आरती-पूजन भी किया गया। सवारी महाकाल घाटी से महाकाल मंदिर चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट रामघाट पहुंची।
जहां से पूजन के पश्चात रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिकचौक, ढाबारोड, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए वापस महाकाल घाटी पहुंचकर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों व आम भक्तों ने श्री मल्हार मार्तण्ड का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
सवारी में अशोक थोरात, प्रशांत शिंदे, रणजीतराव सपकाले, शैलेंद्र काले, राजेंद्र परब, सोनू गायकवाड़, शिरिषराव मोरे, रेखा कदम, सुनीता पाटील, धर्मेंद्र कराड़े, मुकेश शिंदे, प्रदीप शिंदे, सोमेश भुजाड़े, चेतना कड़ेकर, एकता शिंदे, करुणा शितोले, मोना शिंदे, अनुराधा शिंदे, चेतना कड़ेकर, ममता खोयरे, जगदेवराव माहुरकर, सुभाष शिंदे सहित सैकड़ों समाजजन जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।
चंपाषष्ठी पर्व पर सुबह 10 बजे मंदिर में श्री मल्हार मार्तण्ड भगवान को 56 पकवानों का भोग लगाया गया। सवारी के समापन पश्चात आरती की गई व समाज का भंडारा हुआ जिसमें समस्त समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की।