दो महिला को भी चोंट लगी, लोगों ने कार में बैठे किराना व्यवसायी के कर्मचारी को पीटा
उज्जैन,अग्निपथ। फ्रीगंज सब्जीमंडी में शुक्रवार शाम हडक़ंप मच गया। वजह बेकाबू कार ने सडक़ किनारे व्यवसाय कर रहे तीन ठेले वाले और खरीदारी कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार सवार युवक को पीट दिया। माधवनगर पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की है।
काला पत्थर निवासी संदीप बामनिया मगनीराम मुरलीधर फर्म संचालक हरीश सोमानी की अल्टो कार एमपी 13 सीडी 5595 से साथी कर्मचारी इंदिरानगर के कार्तिक कन्नोजिया को लेकर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे मक्सीरोड से दुकान जा रहा था।
इस दौरान उसने सब्जीमंडी में सब्जी व्यवसायी कंचनपुरा निवासी प्रदीप रायकवार को, फिर चूड़ी बेच रहे अजीज व मुज्जफर अहमद के ठेले को टक्कर मारी। इसके बाद दो महिलाओं को भी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों व्यापारियों को गंभीर व महिलाओं को मामूली चोंट आई है।
ठेले पलटने से सामान नष्ट हो गया। घटना के बाद चालक हरीश तो उतर गया, लेकिन लोगों ने कार में सवार कार्तिक को पकडक़र जमकर पीट दिया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर ली। कार सोमानी की पत्नी संगीता के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जाता है हादसा दो महिलाओं का बच्चे के साथ कार के आगे आने के कारण हुई है।