रात भर चली खनिज विभाग की कार्यवाही तीन डंपर जब्त

Jhabua avaidh khanan dumper jabt

झाबुआ, अग्निपथ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देशन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा जिले की राणापुर, मेघनगर, थांदला व झाबुआ तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन एवं उत्खनन करने में संलिप्त वाहनों की जांच की गई। पूरी रात चली कार्यवाही में अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अनिवार्य अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया।

खनिज दल द्वारा जिले के सीमांत इलाकों में जांच के दौरान राणापुर में एक डंपर क्रमांक जीजे 8 जीटी 8588 जिसमें खनिज रेत परिवहन किया जा रहा था, रूकवाकर परिवहित खनिज की रॉयल्टी चाही गई। वाहन में खनिज की ओवरलोड मात्रा पाते हुए वाहन को जब्त कर आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी राणापुर की अभिरक्षा में रखवाया गया है।

इसी क्रम में खनिज दल द्वारा तहसील थांदला में दबिश दी गई। कार्यवाही दौरान डंपर क्रमांक आरजे3जी 5250, व डंपर क्रमांक आरजे03जीए 5230 बिना वैध अभिवहन पास के क्वार्टजेटीक सैंड का परिवहन करते पाए जाने पर ग्राम परवल्या में जब्त कर आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी थांदला की अभिरक्षा में रखा गया है। अधिकतर वाहनों में जांच के दौरान विधिवत अभिवहन पास होना पाया गया।

जब्तशुदा वाहनों पर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 व मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जावेगी। रातभर चली इस कार्यवाही में मुख्य रूप से माइनिंग इंस्पेक्टर शंकर कनेश एवं विवेकानंद यादव तथा खनिज अमला सम्मिलित रहा।

Next Post

अतिथियों ने पहले प्रतिमाओं का अनावरण किया, फिर उपलब्धियां गिनाई

Sun Dec 12 , 2021
निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से हुआ प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम नागदा, निप्र। लंबे इंतजार के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित की गई महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण हो गया। निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देरी से हुए कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय […]