यूडीए से रिटायर्ड महिला के साथ वारदात, शहर में आठ दिन में तीसरी घटना
उज्जैन,अग्निपथ। शहर में चेन स्नेचर फिर सक्रिय हो गए। गुरुवार रात ऋषिनगर में बाइक सवार दो लुटेरों ने पति के साथ टहल रही वृद्धा की चेन झपटी। वारदात में बदमाश सफल नहीं हो सके, लेकिन चेन खींचने गिरकर वृद्धा घायल हो गई। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मामले में माधवनगर पुलिस जांच कर रही है।
ऋषिनगर निवासी यूडीए की रिटायर्ड कर्मचारी डॉ. सुषमा पोरवाल (63) गुरुवार रात करीब 7 बजे पति बंशीलाल पोरवाल के साथ क्षेत्र में टहल रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए। बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने पोरवाल की चेन झपट ली। चेन टूटकर गले में फंसी रह गई, लेकिन घटना के कारण पोरवाल गिर गई और उनके घुटने में चोंट आ गई।
सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. रविंद्र वर्मा व टीआई मनीष लौधा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोरवाल से जानकारी लेकर चेन बचने पर राहत की सांस ली और सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
लेकिन रात तक उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। बताया जाता है डॉ. पोरवाल समाज की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके पति पोस्टल विभाग से रिटायर कर्मचारी हैं। चेन भी वजनी और काफी कीमती बताई जा रही है।
आठ दिन में तीसरी वारदात
8 दिसंबर को शिवाजीपार्क कॉलोनी में वंशिका कटारिया से बाइक सवार ने चेन झपटी थी। हालांकि लुटेरा सिर्फ पेंडल ले जाया पाया था। घटना की रिपोर्ट नहीं हुई, लेकिन माधवनगर पुलिस लुटेरे को खोज रही है।14 दिसंबर को बाइक सवार बदमाश ने इंदिरानगर में सुमन यादव का मंगलसूत्र झपटा था। चिमनगंज पुलिस मामले में जांच कर रही है।
फूटेज में मेल नहीं
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों घटनाओं के सीसी टीवी फुटेज निकालकर चेक किए। दोनों वारदात अलग-अलग बदमाशों ने की है। ऋषिनगर में हुई घटना को भी उन्होंने गंभीर बताते हुए लुटेरों को जल्द पकडऩे की उम्मीद जताई है।
अग्निपथ अलर्ट
- महिलाएं गहने पहनकर सुनसान मार्ग पर अकेली जाने से बचे।
- संभव हो तो चेन,मंगलसूत्र,हार गोप में पहने।
- महंगे जेवर सडक़ पर कपड़ों में छिपाकर रखे।
- वाहन पर सफर करते समय भी चेन,मंगलसूत्र कपड़े से ढके हो।
- पीछा करने की शंका हो तो परिचित के यहा रुके या व्यस्त मार्ग पर जाए।
- घटना हो या देखे तो शोर मचाए लूटेरे के वाहन नंबर देखने की कोशिश करे।
- संदिग्ध दिखने पर तत्काल डायल 100 या थाने को कॉल करे ।
- शहर में कई जगह थाने व पुलिस अधिकारियों के नंबर लिखे है।