व्यापारियों से बाजारों में भी लगवाएंगे, कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
उज्जैन,अग्निपथ। अब शहर की होटल-लाज में सीसी टीवी कैमरे पुलिस के निर्देशानुसार लगेंगे। बाजारों में भी व्यापारियों से कैमरे लगवाने की योजना बना रही है। वजह अपराधिक घटना होने पर तुरंत ट्रेस किया जा सके। इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को होटल व्यवसायियों की शुक्रवार को कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई है।
कर्नाटका स्थित केंगवेली हवेली के यूनुस मुल्ला द्वारा फर्जी आईडी से भस्मआरती के प्रयास की होटल संचालक से सूचना मिलने के बाद पुलिस सजग हो गई। घटना को देखते हुए अब बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए शहर की होटलों में सीसी टीवी कैमरे लगाने के स्थान पुलिस ने तय किए है।
इसके चलते होटल-लॉज संचालकों को परिसर,मु य द्वार,रिसेप्शन,कारीडोर व लॉबी में इस तरह से कैमरे लगाना होंगे की यात्री का चेहरा स्पष्ट नजर आए। वजह जरुरत पडऩे पर फुटेज देखकर संबंधित की तुरंत पहचान की जा सके। इस संबंध में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल शुक्रवार को होटल संचालकों के साथ कंट्रोल रूम में बैठक करेंगे और सात दिन बाद आदेश का पालन हुआ कि नहीं चेक करवाएंगे।
बाजारों में तय जगह लगेेंगे कैमरे
मुख्य बाजारों को सुरक्षित करने लिए एसपी जल्द व्यापारियों के साथ भी बैठक कर उनसे चयनित जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाएंगे। सभी कैमरे एक कंट्रोलरूम से जोडऩे का इंतजाम भी किया जाएगा, जिससे वारदात होते ही चिन्हित कैमरे के फुटेज खंगालकर अपराधी की तुरंत पहचान की जा सकेगी। हालांकि मुख्य चौराहो व मार्गो पर स्मार्ट सिटी योजना के कैमरे लगे हैं।
पॉश कॉलोनियों की भी योजना
चोरी,स्नेचिंग की घटनाएं अधिकांश पॉश कॉलोनियों में होती है। संबंधित क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे नहीं होने पर पुलिस आस-पास के क्षेत्रों से फूटेज तलाशती है। लेकिन दूरी और सही दिशा में कैमरे होने से सफलता की उम्मीद कम रहती है। वही ं फूटेज मिलने भी समय लगता है। इसी को देखते हुए पुलिस कॉलोनीवासियों से भी बात कर कैमरे लगवाने का प्रयास करेंगी।
इनका कहना है..
भस्मआरती में फर्जी आईडी से प्रवेश के प्रयास को देखते हुए होटल-लाज में चयििनत जगहों पर कैमरे लगवाना तय किया है। इस संबंध में संचालकों की बैठक लेंगे। बाद में बाजारों के लिए भी व्यापारियों से चर्चा करेंगे। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसपी