चलती कार में आग लगी, मची अफरा-तफरी

पेट्रोल की पाइप फटने से हुआ हादसा, बाल्टियों से पानी डालकर आग पर पाया गया काबू

झाबुआ, अग्निपथ। शहर के सज्जन रोड पर टेकरी पर एक मारूति कार में 18 दिसंबर, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने का कारण पेट्रोल की नली फटना रहा। जिसके कारण वाहन का आगे का बोनट पूरी तरह से जल गया।

आग लगते ही वाहन में सवार चालक तत्काल ही उतर गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी सी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग पर समय पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से भी टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय न्यू टीचर्स कॉलोनी में दुकान संचालक दिनेश सक्सेना अपनी मारूति कार ( एमपी-09, सीसी-1798) से उदयगढ़ (आलीराजपुर) से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी सज्जन रोड पर कार को टेकरी से नीचे उतारते समय अचानक से कार के अगले बोनट में तेज आग लग गई। आग लगने के बाद सडक़ पर चल रहे लोगों में भगदड़ सी मच गई और भीड़ जमा हो गई।

आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाया। इस बीच मौके से ही फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड चालक बाबुभाई बसोड़ एवं उनकी टीम ने पूरी मुश्तैदी दिखाई, लेकिन इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। श्री सक्सेना ने बताया कि उनके द्वारा दो-तीन दिन पूर्व ही पेट्रोल की नली बदलवाई गई थी, लेकिन मेकेनिक द्वारा ठीक ढ़ंग से कार्य नहीं रहने से उसमें आग लग गई।

Next Post

डेढ़ माह बाद भी नहीं मिली बालिका, परिवारजनों ने जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष लगाई गुहार

Sat Dec 18 , 2021
न्याय पीठ ने बालिका को ढ़ूंढकर 7 दिवस में प्रस्तुत करने हेतु किया आदेशित झाबुआ, अग्निपथ। जिले के शासकीय कन्या परिसर थांदला से गुम हुई एक बालिका का करीब डेढ़ माह बाद भी कोई पता नहीं चलने पर एवं माता-पिता द्वारा बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज […]