नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बड़े भाई रामस्वरूप कोविंद पहुंचे और देवी की पूजा अर्चना की।
इस दौरान कोविंद द्वारा मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मंदिर पहुंचने पर कोविंद का भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात कोविंद गुना के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है रामस्वरूप कोविंद दूसरी बार मां बगलामुखी मंदिर आए हैं। उसके पूर्व भी उन्होंने बगलामुखी मंदिर में आकर पूजा अर्चना की थी।
राष्ट्रपति कोविंद के बड़े भाई ने की मां बगलामुखी मंदिर में पूजा
