7 दिन में लगभग 11 लाख रु की बकाया राशि वसूली
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर किसी का फायदा हुआ हो या ना हुआ हो। लेकिन मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की चांदी हो गई है। शासन द्वारा पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन फॉर्म जमा कराने के साथ पंचायत एवं विद्युत कंपनी के नो ड्यूज प्रमाण पत्र लगाने के आदेश के बाद विद्युत कंपनियों को भारी फायदा हुआ है।
रुनिजा विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री नवीन शर्मा ने बताया कि वितरण केंद्र पर 13 से 19 दिसम्बर दोपहर 2 बजे तक पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के अभ्यर्थियों द्वारा मांगे गए नोड्यूज प्रमाण पत्र में 220 लोगों को नोड्यूज प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसके अंतर्गत 125 नोड्यूल लोगों से लगभग 11 लाख रुपए की रिकवरी हुई।
शर्मा ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी की समग्र आईडी देखकर बकाया राशि वसूली कर उन्हें प्रमाण पत्र अवकाश वाले दिन भी प्रदान किए गए। स्मरण रहे पंचायती राज चुनाव के दो चरणों के पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य के नामनिर्देशन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि सोमवार को है।
जिसको लेकर रविवार को भी न्यायालय, विद्युत मंडल कार्यालय पर नो नोड्यूज एवं शपथ पत्र बनाने वालों एवं फॉर्म भरवाने वालों की भीड़ लगी रही। जो लोग चुनाव लडऩा चाहते है। आज तीन बजे तक अपने नाम निर्देशन फार्म निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।