आखिरी दिन नामांकन पत्र जमा करने वालों की भीड़ रही; 23 को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को रुनिजा क्लस्टर की 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों के नामांकन जमा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पर भारी भीड़ उमड़ी। हालात यह रहे कि तय समय 3 बजे तक भी लोगों की कतारें लगी रही। जिन्हें टोकन बांटा गया।
क्षेत्र के रुनिजा, माधवपुरा, गजनीखेड़ी, बालोदा कोरन, बालोदा लखा, सुन्दराबाद, जलोद संजर, बिरिया खेड़ी, जस्साखेड़ी, पिटलावदीया पंचायतों में चुनाव होना है। हालांकि तीन पंचायत रुनिजा, सुन्दराबाद, बिरियाखेड़ी में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से सरपंचों के चुनाव स्थगित कर दिये हैं। वहीं इन पंचायतों के कुल 172 पंच वार्डों में से 44 के चुनाव भी आरक्षण के चलते स्थगित किये गये हैं।
इसके बाद बचे 7 सरपंच पदों व 128 पंचो के नामनिर्देशन फार्म 13 दिसंबर से भरना प्रारंभ हुए थे जो आज 20 दिसंबर अवकाश का दिन छोडक़र लगातार जमा होते रहे। अंतिम दिवस रुनिजा निर्वाचन कार्यालय पर सुबह 10 से 3 बजे तक फॉर्म लेने व जमा करने वालों की भीड़ लगी रही। 20 दिसम्बर तक सरपंचों के 34 नाम निर्देशन फॉर्म जमा हुए इस प्रकार पंच के लिए कुल 130 नमांकन फार्म जमा हुए।
अंतिम दिवस जनपद सदस्य, सरपंचों के एवं पंचों के फार्म के लिए निर्वाचन कार्यालय पर लगी टीम में रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कवचे एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र सिंह परमार, पीसीओ प्रकाश चन्द्र राठौड़, पंचायत सचिव राजेन्द्र भाबोर, विकास अजमेरा, सहायक सचिव एवं आन लाइन प्रविष्टि आपरेटर आनंदीलाल सगीत्रा, अमजद खान, इमरान खान, दीपक दुबे द्वारा लगातार अलग-अलग नाम निर्देश पत्र 3 बजे तक वितरण करते रहे व जमा भी करते रहे।
3 बजे बाद जमा कराने वालों को भीड़ को देखते हुए उन्हें टोकन प्रदान किए गए जो 7 बजे तक अभ्यर्थी नाम निर्देश पत्र जमा कराते रहे।
कई वार्डो से पंच के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं
कई वार्ड में सिंगल फार्म जमा हुए तो कुछ पंचायतों के वार्डों में एक भी फार्म नहीं होने से खाली रह सकते। इस बार अधिकांश लोग सरपंच के चुनाव लडऩे के इच्छुक नजर आए। पंच के लिए लोगों को बुला बुलाकर नामांकन भरवाने के नजारे भी दिखे। कई पंचायतों में पूर्व सरपंच भी पुन: नामांकन भरने आये। कौन मैदान में रहेगा कौन बनेगा रणछोड़ लाल यह 23 दिसंबर को स्पष्ट होगा।