भारी पुलिस बल के बीच नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स का आधा हिस्सा ढहाया

sardarpur complex toda

कॉम्पलेक्स के मालिक ने एसडीएम पर लगाए संगीन आरोप

सरदारपुर, अग्निपथ। प्रशासन की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ नगर स्थित तिलक मार्ग पर राम मंदिर के समीप बने कॉम्पलेक्स के आधे से ज्यादा हिस्से को जमींदोज कर दिया। प्रशासन का कहना है कि कॉम्पलेक्स का निर्माण शासकीय आम रास्ते पर हुआ है। इधर कॉम्पलेक्स के मालिक अक्षय सराफ ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी कार्रवाई को अनुचित ठहराया है।

सुबह 9 बजे पहुंची टीम नगर के व्यस्ततम तिलक मार्ग पर अचानक प्रशासन की टीम पहुंची। साथ ही एक के बाद एक पुलिस की गाडिय़ां भी पहुंची। कॉम्प्लेक्स के दोनों तरफ का रास्ता बंद कर प्रशासन ने पोकलेन के माध्यम से अतिक्रमण को तोडऩे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। लगभग दो घंटे चली कार्रवाई के बाद प्रशासन ने नवनिर्मित कॉम्पलेक्स का आधे से अधिक हिस्सा तोड़ दिया।

कार्रवाई के लिए सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार आदर्श शर्मा, नायब तहसीलदार रवि शर्मा, राजगढ़ टीआई आरएल मीणा, सरदारपुर टीआई अभिनव शुक्ला सहित राजगढ़, सरदारपुर, अमझेरा, राजोद थाने का पुलिस बल तैनात रहा। नगर में हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह अतिक्रमण कार्रवाई नगर में चर्चा का विषय बन गई।

सराफ परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम पर सराफ परिवार ने लगाए आरोप।
मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम पर सराफ परिवार ने लगाए आरोप।

इस बीच कॉम्पलेक्स के मालिक सराफ परिवार ने प्रेसवार्ता कर इस पूरी कार्रवाई को अनुचित बताते हुए एसडीएम पर संगीन आरोप लगाए। प्रेसवार्ता में अक्षय सराफ ने कहा कि नगर परिषद ने एक नोटिस दिया था जिसमेंं मकान पुराना होकर जीर्णशीर्ण होना बताया था। इसके बाद हमने भवन को गिराकर नये भवन निर्माण की नगर परिषद से अनुमति प्राप्त की।

निर्माण के बाद यह भवन पूरी तरह से चालू हो गया तब क्या पता प्रशासन को किस प्रकार की आपत्ति आई है तथा मुझे वाट्सअप पर नोटिस भेजे गए और मौखिक रूप से जाकर मिलने की बात कही। जब मैं दस्तावेज लेकर पहुँचा तो दस्तावेज देखे बिना कहा गया कि आप बैठकर बात कर लें।

अक्षय सराफ का कहना है कि एसडीएम कार्यालय में सीधे मुझसे एसडीएम ने पहले 20 लाख रुपये मांगे जब मैंने न्यायालय की शरण मे गया तो एसडीएम ने फिर बुलावा भेजा और कहा कि अगर 5 लाख रुपये देते हो तो मैं कार्रवाई नहीं करूंगा। अक्षय सराफ ने कहा कि हमने एसडीएम की डिमांड पूरी नहीं की तो तो 18 दिसंबर शाम 6 बजे हमें बेदखली का नोटिस दिया और सोमवार सुबह 9 बजे कार्रवाई कर दी गई। प्रेसवार्ता में सराफ परिवार के वकील अंशुल राजपुरोहित ने भी पक्ष रखा।

सारे आरोप गलत है, शासकीय रास्ते पर अवैध निर्माण को हटाया है

मामले में सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश ने कहा कि नगर पालिका की अनुमति पीछे के भूमि पर निर्माण की है जबकि इनके द्वारा शासकीय रास्ते की जमीन पर लगभग 8 बाय 100 वर्गफीट पर अवैध निर्माण किया गया। उक्त हिस्से के निर्माण को प्रशासन, पुलिस तथा नगर परिषद द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। जो आरोप लगाए गए है वह गलत है। जल्द ही इनके विरुद्ध शासकीय संपत्ति पर निर्माण करने का प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।

Next Post

पंचायत चुनाव: तीन बजे तक खड़े दावेदारों को बांटे टोकन, 7 बजे तक जमा किये फॉर्म

Mon Dec 20 , 2021
आखिरी दिन नामांकन पत्र जमा करने वालों की भीड़ रही; 23 को साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को रुनिजा क्लस्टर की 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों के नामांकन जमा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पर भारी भीड़ उमड़ी। हालात यह […]