प्रैक्टिस से सस्पेंड
तमिलनाडु और पुडुचेरी की बार काउंसिल ने इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसके मुताबिक, जब तक कृष्णन के खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाई का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक वह अपने या किसी दूसरे नाम से प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा।
वकील के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का निर्देश
पोर्टफोलियो जज पीएन प्रकाश और आर हेमलता ने संथाना कृष्णन के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने पुलिस की CB-CID विंग को केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच का निर्देश दिया। उन्होंने जांच रिपोर्ट 23 दिसंबर तक दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही तमिलनाडु बार काउंसिल को भी वकील के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में वकील एक महिला के साथ अंतरंग अवस्था में दिख रहा है। यह उस वक्त हुआ, जब एक जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसी केस की सुनवाई कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘ऐसी घटना पर आंख बंद नहीं कर सकते’
बेंच ने सोमवार को कहा था कि अदालत की कार्यवाही के बीच जब सार्वजनिक रूप से ऐसी घटना होती है तो उस पर आंख बंद करके नहीं रहा जा सकता है। कोर्ट ने शहर के पुलिस कमिश्नर को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिपिंग के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।
ऑफलाइन मोड में कोर्ट की सुनवाई शुरू की जाए
जजों ने कहा कि अदालत की कार्यवाही अब ऑफलाइन मोड में दोबारा शुरू कर देनी चाहिए। हाईकोर्ट्स और जिला अदालतों में बड़ी संख्या में वकील व्यक्तिगत रूप से आने-जाने लगे हैं। हालांकि एक्टिंग चीफ जस्टिस को ही इस पर फैसला करना है, जिनके सामने यह मामला रखा जा सकता है।