लुधियाना कोर्ट में विस्फोट: NIA को सौंपी गई मामले की जांच, सीएम चन्नी बोले- विस्फोट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व

चंडीगढ़। पंजाब में गुरुवार दोपहर को लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट लुधियाना में जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक शौचालय में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। कोर्ट में विस्फोट की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया है। सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले बेअदबी के कई मामलों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इन घटनाओं को विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

घटना पर बोलते हुए पंजाब सीएम चन्नी ने कहा, “पहले यहां बेअदबी के प्रयास किए गए। जब उसके बाद भी अशांति पैदा करने में सफलता नहीं मिल पाई तो अब ऐसी घटनाओं का सहारा लिया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है। इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सरकार सतर्क है और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें।”

two were killed in a blast in ludhiana district court complex on thursday

पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी 

विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है।

अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे

इलाके में धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हो गई। मौके से आए एक वीडियो में छह मंजिला इमारत से धुंआ निकलता दिख रहा है। गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी और इसलिए विस्फोट के समय अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे। बम विस्फोट से बाथरूम की दीवारें और खिड़की के शीशे भी टूट गए।

Next Post

महाकाल मंदिर के बाहर भीख मांग रहे 8 बच्चों को पहुंचाया सेवाधाम

Thu Dec 23 , 2021
महिला बाल विकास और चाइल्ड लाइन की टीम ने की कार्रवाई, अपहरण की आशंका में व्यापारियों ने रोकी कार उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर तिलक टीका लगाने वाले बाल भिक्षुकों को अचानक ही कुछ लोगों ने एक सफेद कार में डाल लिया। यह देखकर आसपास के हारफूल व्यापारी […]