कई स्थानों पर सीधी टक्कर तो कई स्थानों पर घमासान
बडऩगर,अग्निपथ। पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हुई है। जनपद, सरपंच व पंच हेतु विभिन्न वार्डो में अभ्यर्थी बन कर नामांकन प्रस्तुत किये थे। जिनमें से शतक से अधिक अभ्यर्थी मैदान छोडक़र कर चुनावी रणछोड़ बने है। जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य हेतु पिछड़ा वर्ग के वार्डों को छोडक़र 19 वार्ड में कुल 88 नामांकन प्रस्तुत हुए थे। जिनमें से 28 ने मैदान छोड़ दिया है। इस प्रकार अब 60 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें वार्ड 1, 5, 13, 15, 23 में सीधी टक्कर है। वार्ड 2, 4, 6, 11, 12, 18, 22 में त्रिकोणीय संघर्ष व वार्ड 7,10,17, 19, 21, 24 में चतुष्कोणीय संघर्ष होगा जबकि वार्ड 8 में पांच उम्मीदवार मैदान में है। इसी प्रकार सरपंच में 101 अभ्यर्थियों व पंच के लिए 45 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं।
नाम वापसी के पूर्व कुछ अभ्यर्थियों ने जोड़ तोड़ व मान मनुहार कर अपने पक्ष में समर्थन पा लिया। जिसके चलते जिन्होंने समर्थन दिया वे फार्म वापस लेकर मैदान से बाहर हो गये जबकि कुछ स्थानों पर चुनावी फाईट के लिए मैदान में ही डटे है। जिससे चुनाव रोचक हो सकता है।
वार्ड 13 पर रहेगी सबकी नजर
यूं तो सभी वार्ड पर चुनाव रोचक होने की तस्वीर सामने आई है किन्तु वार्ड 13 में चुनावी घमासान पर सबकी नजरे रहेगी। इस वार्ड पर पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के बेटे मनीष धबाई अपनी किस्मत आजमा रहे है। पूर्व विधायक धबाई की इस क्षेत्र में गहरी पेठ है। जिसके चलते यहां से उनके पुत्र की जीत उनके लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न होगा। इस प्रश्न का उत्तर मतदान के बाद सामने आने वाले परिणाम से ही पता चल पायेगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 5 में कांग्रेस व भाजपा समर्थित में सीधा मुकाबला
रूनिजा प्रतिनिधि अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में नाम वापसी के बाद रुनीजा कलस्टर में होने जा रहे 10 पंचायतों में से पंचायतवार जानकारी निर्वाचन सहायक राजेन्द्र भाबोर व कम्प्यूटर आपरेटर अमजद पठान के अनुसार गजनी खेड़ी पंचायत में चार नाम निर्देश फॉर्म जमा किए थे। एक के नाम वापसी बाद त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
जलोदसंजर पंचायत में 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। 3 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने के बाद यहां सीधा मुकाबला होगा। जस्साखेड़ी पंचायत में 4 अभ्यर्थियों ने नामनिर्देश पत्र जमा किए थे। वहीं बालोदा कोरन पंचायत में भी चार अभ्यार्थियों ने नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये थे। यहां पर चतुष्कोणीय मुकाबला होगा।
इस प्रकार से क्षेत्र की बालोदा लक्खा पंचायत में तीन नामकन प्रस्तुत किये थे जहां त्रिकोणी मुकबाला होगा। माधवपुरा पंचायत में 10 प्रत्याशियों ने फार्म जमा किये थे। जिसमें से 3 के नाम वापस लेने के बाद यहां अब सात प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्राम पंचायत पिटलावदीया में दो नाम निर्देश फॉर्म जमा के चलते सीधा मुकाबला होगा।
सुंदराबाद, बिरियाखेड़ी व रुनिजा पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से निर्वाचन आयोग के आदेश से यहां सरपंच के चुनाव स्थगित है। इधर सभी दस पंचायतों में बालोदा लख्खा को छोडक़र अधिकांश पंच के पद निर्विरोध होने के आसार हैं। वहीं कुछ पद पर एक भी फार्म जमा नही होने से रिक्त रह गए हैं।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की स्थिति भी साफ हो गई है। और अब यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। जिसमें भाजपा समर्थित हेमलता – सुनील यादव रेल्वे स्टेशन रुनिजा एवं कांग्रेस समर्थित नर्मदा बाई मांगीलाल पाटीदार गजनीखेड़ी चुनावी मैदान में है।