अपनी कृतियों, रचनाओं, ठहाकों के जरिये शिवजी अमर हैं : चौरसिया

Shiv Sharma book vimochan 25dec21

डॉ शिव शर्मा पर केंद्रित पुस्तक डॉ. शिव शर्मा, अनथक व्यंग्य का टेपा राग का विमोचन

उज्जैन, अग्निपथ। लेखक का लेखन वही होता है जो उसका व्यक्तित्व होता है। शिव शर्मा के मन में मालवी मिट्टी का दिल था। साफ बोलना और सुखी रहना उनके व्यक्तित्व की निशानी थी। शिव जी की सबसे बड़ी देन टेपा सम्मेलन रही।

ये विचार अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित शिव शर्मा की जयंती पर विरासत स्मरण प्रसंग में सारस्वत अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार शिव चौरसिया ने व्यक्त किए। स्मरण प्रसंग में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रमोद त्रिवेदी ने कहा कि जो तस्वीर में होता है वह आंखों से तो ओझल हो सकता है पर दिल से कभी ओझल नहीं होता। शिव शर्मा बाहर से भीतर से पूरे देशज थे और उन्होंने अपना आकाश बड़ा करने के लिए किसी का आकाश कभी छोटा नहीं किया।

आचार्य हरिमोहन बुधौलिया, डॉ पिलकेन्द्र अरोरा ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ अभिलाषा शर्मा की डॉ शिव शर्मा पर केंद्रित पुस्तक डॉ शिव शमा, अनथक व्यंग्य का टेपा राग का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। पुस्तक चर्चा श्रीराम दवे ने की।

आरम्भ में शिव शर्मा के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि से आयोजन आरम्भ हुआ। अतिथि स्वागत सचिव मनीष शर्मा, ओम अमरनाथ,योगेश शर्मा, आशीष शर्मा, नीलेश शर्मा, मुकेश जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ हरीशकुमार सिंह ने किया और आभार सुरेंद्र सर्किट ने व्यक्त किया।

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर में बटुक नि:शुल्क लगाएंगे तिलक, बांटेंगे प्रसाद- कलावा

Sat Dec 25 , 2021
एक दो दिन में मंदिर प्रशासन व्यवस्था करेगा लागू, अन्य मंदिरों की व्यवस्थाएं रहेंगी यथावत उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालुओं की सुविधाएं प्रदान करने के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। मंदिर प्रशासन द्वारा दो तीन दिन में लागू की जाने वाली इस व्यवस्था के अंतर्गत […]

Breaking News