बडऩगर नपा को स्वच्छता में वन स्टार मिला सम्मान पत्र व 25 लाख

Badnagar cmo samman 25122021

बडऩगर, अग्निपथ। प्रदेश में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन 25 दिसम्बर को किया गया। जिसके अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सक्रिय भागीदारी के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, निकाय के अधिकारियों व स्वच्छताकर्मियों में स्वच्छता के संबंध में नवीन प्रेरणा व चेतना का संचार दौडेगा मप्र जीतेगा मप्र प्लांग रन सह स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।

बडऩगर नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत 25 से 50 हजार जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं कचरा मुक्त शहर अंतर्गत शहर को 1 स्टार प्राप्त करने तथा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंदौर में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदेश शर्मा, उपयंत्री दीपिका खत्री, सफाई मित्र कुंदन गोसर को सम्मान पत्र व नगर पालिका को 25 लाख रू. की राशि से सम्मानित किया गया।

सफाई मित्रों का किया सम्मान

Badnagar safi mitra samman 25122021

वहीं स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों एवं स्वच्छता योगदान के लिये निकाय के नरेन्द्र सिरवाल, नितीन गोपाल, नितीन बाली, सत्यम श्रीकृष्ण, आकाश गोसर, मनोज गोसर एवं अन्य सफाई मित्रो का सम्मान पूर्व विधायक माननीय शांतिलाल धबाई, मुकेश पण्ड्या, श्याम शर्मा नगर भाजपा अध्यक्ष, कृष्णचंद यादव, भालचंद उपाध्याय, हरिकिशन मेलवाणी की उपस्थिति में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में निकाय के ब्रांड एम्बेसेडर हरिकिशन मेलवाणी द्वारा जीरो वेस्ट प्लॉस्टिक एवं कचरा मुक्त शहर बनाने के लिये शपथ दिलवाई गई। उक्त कार्यक्रम में उषा सोनी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, रेखा राठौड़, राजकुमारी निम्बौला, अनिता वर्मा, साधना पांचाल, राधेश्याम उपाध्याय, श्याम विश्नवाणी, मनोज यादव, नपा कर्मी वाहिद बेग, राजेश आचार्य, शिवपाल अहिरवार, रामनाथ पथरोड, दीपक राठोर आदि उपस्थित थें। संचालन सुरेश कुशवाह ने किया। आभार संजय जैन लेखापाल ने माना।

Next Post

पिछड़ा वर्ग आरक्षण को समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

Sat Dec 25 , 2021
तीन घंटे कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल के आदेशानुसार भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के तहत शहर […]