जीएसटी की दर बढ़ाने का व्यापारियों ने किया विरोध

बडऩगर, अग्निपथ। केन्द्र सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत करने पर कपड़ा व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया गया व जीएसटी की दर बढ़ाने का पुरजोर विरोध किया गया।

कपड़ा व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकान बंद कर धरना दिया एवं धरना उपरांत राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह को सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार को बढ़ी जीएसटी दर को वापस लेने व जीएसटी को पूर्व दर को यथावत रखने का आग्रह किया गया।

ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष मांगीलाल ओरा ने किया। ज्ञापन देते समय नरेन्द्र निम्बोला, राजेश पण्डित, दिलीप नीमा, जगदीश नेता, सुभाष बोहरा, पंकज सोनगरा, मनोहर राचवाणी, विजय व्होरा एवं कपड़ा व रेडीमेडी व्यवसायी मौजूद थे। उक्त जानकारी मनोज ओरा ने दी।

Next Post

इत्र कारोबार का 'P' फैक्टर: पीयूष के बाद पुष्पराज के घर छापा, जानें कैसे दोनों पड़ोसी बने धनकुबेर

Fri Dec 31 , 2021
कानपुर। यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर और इत्र की खुशबू के लिए मशहूर कन्नौज इन दिनों अपने उद्योग धंधों के लिए नहीं, बल्कि इत्र कारोबारियों पर छापों को लेकर चर्चा में हैं। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 197 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी के बाद अब एक और इत्र […]