भारी ठंड के बीच शर्ट और पेंट उतारकर सडक़ पर बैठ यातायात बाधित करता रहा
उज्जैन, अग्निपथ। अपने को चरक अस्पताल का डॉक्टर बताने वाला एक व्यक्ति खाकचौक पर कपड़े उतारकर सडक़ पर बैठ गया। जिसके चलते नववर्ष को मंगलनाथ मंदिर दर्शन को आने वाले रास्ते पर जाम लग गया।
स्थानीय युवकों ने उससे अद्र्धनग्न होने का कारण पूछा तो वह पेपर आऊट होने को लेकर उलजुलूल कहने लगा। हालांकि डॉक्टर शराब या अन्य किसी मादक पदार्थ के नशे में दिखाई नहीं दिया, लेकिन उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं दिखाई दी।
चरक अस्पताल का तथाकथित डॉक्टर कहने वाला बीएएमएस डिग्री धारी का नाम डॉ. अजय मिश्रा था। वह आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के पास की एलाइंज सिटी का निवासी बता रहा था। करीब डेढ़ घंटे तक सैरसपाटा आयोजित होने वाले खाकचौक चौराहे पर सडक़ के बीच बैठा रहा।
इस दौरान युवकों ने डॉयल-100 को फोन कर सूचना दी। जीवाजीगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने उसको कपड़े पहनवाए और पूछताछ की।