थांदला, अग्निपथ। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड को लेकर नगर परिषद की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नए वर्ष के पहले दिन ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का मामला गरमा गया। शनिवार को सुबह 11 बजे नवीन टे्रंचिंग ग्राउंड जो कि नगर से 5 किमी दूर तलावली की शासकीय भूमि पर बनाये जाने और कचरा डालने के विरोध में ग्राम तलावली, कड़वापाडा, सजेली नान्यासात के ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना देकर चक्काजाम कर दिया। इससे पहले कचरा डालने गए वाहनों को कचरा खाली किये बिना लौटा दिया और लामबद्ध होकर नगर परिषद पहुंचे और विरोध करने लगे।
नगर परिषद के जिम्मेदारों द्वारा सुनवाई नहीं करने के चलते आक्रोशित ग्रामीण नगर परिषद के बाहर झाबुआ-थांदला मार्ग पर सांकेतिक धरने पर बैठ गए और नगरपरिषद व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। समझाईश देने पहुंचे एसडीओपी एमएस गवली से ग्रामीण एसडीएम को मौके पर बुलाने व ज्ञापन देने की बात पर अड़ गए।
एसडीएम अनिल भाना के मौके पर पहुंचने पर ग्रामवासी पनव भरपोड़ा, धर्मेन्द्र भरपोड़ा, सरपंच कालिया बदहिग, कैलाश निनामा, भावा कडवापाड़ा, बादू, धर्मेन्द्र राठौड़ भूरू नायक, थावरीया डामोर ने बताया कि नवीन टे्रंचिंग ग्राउंड से आसपास की पंचायतों के लगभग 20 हजार ग्रामीणों के स्वास्थ्य को खतरा है। साथ ही कचरा स्थल के पास ही स्कूल और धार्मिक स्थल हैं जिससे बच्चों और धर्मालुओं के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए पूर्व में कलेक्टर को दिए आवेदन की प्रति भी दी। एसडीएम अनिल भाना ने ग्रामीणों की समस्या उचित समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण वापस घर लौटे।
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्राम तलावली के कुछ ग्रामीणों ने कचरा वाहनों को रोककर ड्रायवरों के साथ मारपीट करते हुए वाहनों के कांच फोड़ दिये। जिसकी वजह से वाहन चालक काफी भयभीत है। ड्रायवरों की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मारपीट व तोडफ़ोड़ का नामजद प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
इनका कहना
ग्रामीणों का विरोध जायज नहीं है। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड आबादी से काफी दूर है व आसपास कोई बस्ती भी नहीं है, साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर बाउण्डीवाल व टीट्रमेंट प्लांट भी लगाया जावेगा। ग्रामीणों की समस्या से कलेक्टर को अवगत करवाया गया है। वरिष्ठालय से निर्देश प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जावेगी। -अनिल भाना, एसडीएम थांदला