आलीराजपुर में बस नदी में गिरी, 3 की मौत

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले मे रविवार सुबह 2 जनवरी 2022 तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर चांदपुर के पास एक यात्री बस नदी में जा गिरी, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 28 लोग घायल हो गए।

बस गुजरात के भुज से बड़वानी तरफ जा रही थी, इसी दौरान चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा है।

घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है। अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घटना स्थल से लौटकर जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं चिकित्सको को निर्देश दिए कि घायलों का उचित उपचार हो।

मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार प्रातः 5.45 छोटा उदयपुर से अलीराजपुर जा रही तन्वी बस क्रमांक GJ 01CZ6306 के ड्राइवर को नींद का झोंका आने से बस मेलखोदरा नदी थाना चाँदपुर के पुल से नीचे जा गिरी । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प, SP अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल, SDM लक्ष्मी गामड़, SDOP अलीराजपुर, थाना प्रभारी चाँदपुर सहित अन्य प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुचे।

प्रशासन, आसपास के रहवासियों की मदद से तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए लगभग 39 लोगों को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया। बस में लगभग 42 सवारी थी, जिसमे से 28 लोगों को चोट लगी और 3 लोगों की मृत्यु हुई ।

मृतको में कैलाश पिता नवल सिंह मेडा भील उम्र 48 साल, मीराबाई पति कैलाश मेड भील उम्र 46 साल निवासीगण ग्राम काला खेतर जोबट जिला अलीराजपुर, युग पिता संजय किराडे भिलाला उम्र 1 वर्ष निवासी ग्राम राकसा थाना अलीराजपुर जिला अलीराजपुर है।

ये हैं घायल

  1. मोनू पिता सायमल डावर उम्र 18 साल निवासी पलसूद,
  2. मुकेश पिता फुगला जमरे उम्र 21 साल निवासी पलसूद,
  3. राहुल पिता जमला भिलाला उम्र 05 साल निवासी पलासदा,
  4. राकेश पिता जमला भिलाला उम्र 03 साल निवासी पलासदा,
  5. मोनू पिता सायमल डावर उम्र 19 साल निवासी पलसूद,
  6. अनिल पिता छीतू गाडरिया निवासी काली खेतीया,
  7. विलम पिता कालू बघेल उम्र 17 साल निवासी सोहलिया थाना बोरी,
  8. रामचंद्र पिता भुरसिया मुवेल उम्र 21 साल निवासी सोहलिया गढ़वाल,
  9. हत्री पति जमला मुजाल्दा उम्र 30 साल निवासी पलासदा चौकी खट्टाली,
  10. जिगनेश पिता रामचंद उम्र 12 साल निवासी सोहलिया,
  11. रीता पिता सुरतान उम्र 06 साल निवासी सोहलिया,
  12. सीमा पति लच्छू उम्र 19 साल निवासी दीपा की चौकी,
  13. हतरी पिता गमला भिलाला उम्र 18 साल निवासी दीपा की चौकी,
  14. जयराम पिता भुवान पचाया उम्र 35 साल निवासी पुजारा की चौकी,
  15. रिछु पति जयराम पचाया उम्र 30 साल निवासी पुजारा की चौकी,
  16. जगदीश पिता नोरला उम्र 14 साल निवासी मोरधी आमली फलिया,
  17. सुरमा पिता खापरिया उम्र 18 साल निवासी भयडिया चौक पोल फलिया,
  18. चिमा पति पुना भील उम्र 14 साल निवासी भयडिया चौक पोल फलिया,
  19. झाली पति रमेश भिलाला उम्र 28 साल निवासी दीपा की चौकी मेंबर फलिया,
  20. अर्चना पिता रमेश भिलाला उम्र 01 साल निवासी दीपा की चौकी,
  21. भायसिंह पिता कालूसिंह उम्र 22 साल निवासी डही गंगापुर,
  22. अस्मिता पति बादल मंडलोई उम्र 30 वर्ष निवासी डही गंगापुर,
  23. अश्विन पिता बादल उम्र 07 साल निवासी डही गंगापुर,
  24. सुमारिया पिता सेतू भाबर उम्र 50 साल निवासी नानी बड़वानी,
  25. दशरथ पिता जेराम निगवाल उम्र 22 साल निवासी इसडू वालपुर,
  26. मनु पिता भिकला राठवा उम्र 22 वर्ष नानारामपुरा गुजरात,
  27. सिंती पति मनु उम्र 21 वर्ष नि. सदर,
  28. प्रवीण पिता रतीलाल शाह उम्र 59 वर्ष सूरत मे मैदापुरा गुजरात है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल व घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

Next Post

सैर सपाटा के दौरान गुब्बारे में गैस भरने का सिलेंडर फटा, 3 बच्चे घायल

Sun Jan 2 , 2022
उज्जैन। आज सुबह सिलिंडर में ब्लास्ट होने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना जीवाजीगंज थानाक्षेत्र के खाकचौक चौराहे पर हुआ। यह धमाका सुबह 6.15 उस वक्त हुआ जब गुब्बारे बेचने वाला सिलिंडर से गुब्बारों में हवा भर रहा था। ब्लास्ट के बाद […]