साल के पहले दिन 30 लाख और 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तक 6 दिन में डेढ़ करोड़ से अधिक की रिकॉर्ड आय
उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष के अंतिम 4 दिन और नववर्ष के दो दिनों में डेढ़ करोड़ से अधिक का दान मिला है।
सबसे अधिक दान 1 जनवरी को शीघ्र दर्शन टिकट से 30 लाख से अधिक आय हुई है। संभवत: यह पहला मौका है जब वर्ष के पहले दिन महाकाल मंदिर की इतनी अधिक आय हुई हो। इस तरह से 6 दिन में 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार 886 रुपए आय में रूप में प्राप्त हुए। अगर यही आय छह दिन के 144 घंटों में विभक्त की जाये तो श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रति घंटे करीब एक लाख 15 हजार रुपए की आय हुई है।
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर में नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दान किया। शीघ्र दर्शन टिकट 250 और 100 रुपए के प्रोटोकाल टिकट से भी मंदिर को जमकर आय हुई। श्रद्धालुओं ने दान के बाद लड्डू प्रसादी भी अपने साथ घर ले गए। जिसके चलते कुल 6 दिनों में मंदिर की आय का आंकड़ा 1.64 करोड़ से अधिक पहुंच गया।
2021 में जून से अक्टूबर तक भी रिकॉर्ड दान मिला
28 जून 2021 से लेकर 15 अक्टूबर 2021 तक भगवान महाकाल के खजाने में लड्डू प्रसाद शीघ्र दर्शन टिकट मंदिर परिसर में रखी भेंटपेटी और अभिषेक गेट से प्राप्त राश्,िा भस्म आरती बुकिंग एवं अन्य विविध मदों के माध्यम से करीब 23 करोड़ 3 लाख 84 हजार 538 रुपए की आय हुई थी।
कहां-कहां से मंदिर को कितनी आय
- शीघ्र दर्शन-प्रोटोकाल दर्शन- 49, 24,200
- दानपेटियां – 25, 56, 274
- अभिषेक भेंट – 29, 62, 034
- लड्डू प्रसाद – 56, 64, 640
- विभिन्न प्रकल्प – 3, 21, 728
इस तरह से मंदिर को इन छह दिनों में 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार, 886 रुपए आय में रूप में प्राप्त हुए।
(स्त्रोत- महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति)
महाकालेश्वर मंदिर में 24×7 दूरभाष पर पूछताछ एवं जन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ
मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर के फेसिलिटी सेन्टर- 1 में कंट्रोल रूम के पास दूरभाष पर पूछताछ एवं जन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। केन्द्र का शुभारंभ कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों के अनुरूप एडीएम संतोष टैगोर व मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा विधिवत पूजन कर जन सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
पूजन मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. पीयूष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
प्रशासक श्री धाकड़ ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की दूरभाष पर सुविधा के लिये पूछताछ एवं जन सुविधा केन्द्र का प्रारंभ किया गया है। मंदिर समिति द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर- 18002331008 एवं 0734- 2559272/ 2559275 /2559276 /2559277 / 2559278 पर भी श्री महाकालेश्वर मंदिर से संबंधित समस्त दर्शन, आरती, पूजन, दान आदि जानकारी 24×7 प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनकी यात्रा और सुगम हो सकेगी।
1 लाख रूपये दान में आए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए गाजियाबाद निवासी मनीष गोयल द्वारा 1 लाख रू. की राशि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी । सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रशासक पीए अनुराग चौबे आदि उपस्थित थे। इसी तरह श्री अमितसिंह सुपुत्र स्व. सुखवीरसिंह अलीगढ़ वालों ने अपनी माताजी सोमवती देवीजी की स्मृति में एक व्हीलचेयर मंदिर को नि:शक्त जनों की दर्शन सुविधा हेतु प्रदान की।