थांदला, अग्निपथ। बीती रात खवासा में चोरों ने उत्पात मचाते हुए करीब आधा दर्जन जगहों के ताले चटका दिए। जिसमे से बदमाश 2 जगहों से चोरी करने में सफल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार रात्रि करीब 2 बजे चोर गोपाल कॉलोनी में घुसे यहां उन्होंने देवीलाल चरपोटा होमगार्ड के समान भरने के उद्देश्य से किराए से लिए गए मकान का ताला तोड़ा। यहां कोई सामान नहीं मिलने पर चोरों ने सामने के मकान का रुख किया।
नकुचा टूटने की आवाज से रहवासियों के जागने और सामने घर मे रहने वाले देवीलाल चरपोटा की पत्नी सविता के चिल्लाचोट करने पर चोरों ने घर का दरवाजा बाहर से लगाकर पड़ोस के घर को निशाना बनाया। कन्हैयालाल चौहान के मकान में किराए से रहने वाले पानी पतासा व्यवसायी दुर्गेश भूरिया निवासी मादलदा हाल मुकाम गोपाल कॉलोनी खवासा के यहां ताला तोडक़र घुसे और चोरी को अंजाम दिया। दुर्गेश अपने परिवार के साथ शाम को ही अपने घर मादलदा गए हुए थे। सुबह लौटने पर घटना की जानकारी मिली और पुलिस को सूचना दी गई। दुर्गेश के अनुसार चोर उनके यहां से करीब 20 हजार की नगदी ले जाने में सफल हुए हैं।
इसके बाद चोरों ने पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बामनिया रोड पानी की टंकी के नीचे रहने वाले कैलाश प्रजापत के घर को निशाना बनाया। जिस वक्त चोर यहां पहुंचे घर पर कैलाश प्रजापत की लडक़ी कविता प्रजापत और उनका 2 माह का बच्चा ही घर पर थे। परिजन रोज की तरह घर पर बाहर से ताला लगाकर अपने ईंट भ_े पर गए हुए थे। बाहर से ताला लगा देख घर को सुना समझकर चोर मुख्य दरवाजे के नकुचा तोडक़र 2 चोर घर मे घुसे और गोदरेज अलमारी सम्हालने लगे।
इसी बीच वहीं सोई कविता प्रजापत अलमारी सम्हालने वाले को अपना भाई समझते हुए बोली कि क्या चाहिए अलमारी क्यों सम्हाल रहा है। इस पर चोरों ने बंदूक दिखाकर कविता को डराते हुए नगदी और जेवरात के बारे में पूछा। और अलमारी में रखे नकदी, जेवर लूट लिए। बाद में कविता को डराते हुए उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली भी उतरवाकर ले उड़े। कैलाश प्रजापत और कविता के अनुसार चोर उनके यहां से कविता के गले से 10 मोती का पेंडल वाला सोने का मंगलसूत्र, कानों में पहनी कान की बाली उतरवाने के साथ अलमारी में रखे 24 मोती के सोने का पेंडल वाला मंगलसूत्र, चांदी का 500 ग्राम वजनी कंदोरा, 2-3 जोड़ चांदी की पायल, 30 हजार नगदी, बच्चे के हाथ के चांदी के कड़े ले गए है।
यहां वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पड़ोस के घर मे रहने वाले सुरेश प्रजापत के घर के मुख्य दरवाजे के नकुचा तोड़ा। इस घर में केवल 13 वर्षीय अदिति प्रजापत ही घर पर थी। परिजन कुछ देर पहले ही ईंट भ_े पर गए थे। सुरेश प्रजापत की लडक़ी 13 वर्षीय अदिति ने खतरे को भाँपकर साहस बताते हुए जल्दी से अंदर का दरवाजा लगा लिया और चोरों को पुलिस को फ़ोन लगाने की धमकी दे डाली।
अदिति ने पुलिस को फ़ोन पर चोर आने की जानकारी देने का नाटक किया जिससे चोर उल्टे पैर भाग खड़े हुए। इन चार स्थानों के अलावा बाजना रोड़ रोग्यादेवी मंदिर के सामने भी 2 दुकान के ताले तोड़े जाने के समाचार मिल रहे है। फिलहाल पुलिस सक्रिय हो गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान गोपाल कॉलोनी में चोर घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। चोरों का पीछा भी किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब हो गए। गणावा के बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।