एक प्रोटोकाल नंबर पर दो विधायकों के परिचितों को कराए दर्शन

महाकाल मंदिर में लापरवाही: प्रोटोकाल आफिस में बैठे अधिकारी क्या देख रहे, जिला प्रोटोकाल ने भी आंखें मूंदीं

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रोटोकाल आफिस में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से गलतियां की जा रही हैं। जोकि किसी को दिखाई नहीं दे रही है। एक ही प्रोटोकाल नंबर पर दो विधायकों के परिचितों को दर्शन करवा दिए गए। ऐसे में किसकी गलती से ऐसा हो गया। क्योंकि एक ही प्रोटोकाल नंबर दो लोगों को देना विवाद की स्थिति पैदा कर सकता था। क्योंकि मामला दो विधायकों से जुड़ा हुआ था।

शनिवार को तराना विधायक महेश परमार का लेटर पैड लेकर उनके पांच परिचितों को दर्शन करवाने का अन्न क्षेत्र स्थित नए प्रोटोकाल आफिस पहुंचा था। वहीं रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप कुमार मकवाना का भी लैटर पैड पहुंचा। उनके भी पांच ही परिचित भगवान महाकाल के दर्शन करना चाहते थे।

ऐसे में दोपहर 2 से 10 बजे के बीच की अवधि में प्रोटोकाल व्यवस्था संभाल रहे अधिकारी या कर्मचारी ने उन दोनों को एक प्रोटोकाल नंबर- 94 अलॉट कर दिया। इतनी बड़ी गलती के बावजूद अधिकारियों कर्मचारियों को इस बात का इल्म तक नहीं हुआ कि उन्होंने एक नंबर दो लोगों को दे दिया है। ऐसे में मुख्य प्रवेश द्वार पर उनको रोक लिया जाता तो विवाद की स्थिति पैदा हो सकती थी।

प्रोटोकाल नंबर ग्रुप पर भी नहीं पकड़ पाए

मंदिर में ऐसे अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो काम तो कर रहे हैं, लेकिन उनको इस बात का आभास नहीं हो पा रहा है कि वे क्या काम कर रहे हैं। उनकी अपने काम में इतनी व्यस्तता है कि इतनी बड़ी गलती कर रहे हैं, लेकिन मालूम नहीं पड़ पा रहा है। प्रोटोकाल नंबर गु्रप पर जिले के बड़े अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। उनका काम इस ग्रुप पर नजर रखना है। लेकिन वे भी ऐसी गलतियों को नहीं पकड़ पा रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है।

एक-एक की जगह एकसाथ हस्ताक्षर

मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा अन्न क्षेत्र में नया प्रोटोकाल आफिस तैयार इसलिए करवाया गया था ताकि यहां पर इत्मीनान से अधिकारी बैठकर तय की गई नई व्यवस्था के तहत दर्शन के लिए आने वाले लैटर पैड का निरीक्षण परीक्षण कर प्रोटोकाल दर्शन अनुमति जारी करें। लेकिन मंदिर के एक अधिकारी ने यहां पर भी लापरवाही दिखाई।

उनके द्वारा समय पर आफिस में बैठा नहीं जा रहा। वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा कर्मचारियों के मार्फत प्रोटोकाल नंबर डलवाए जा रहे हैं। उनके द्वारा एकसाथ सभी लैटर पैडों पर हस्ताक्षर कर ऐसे कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। ज्ञातव्य रहे कि प्रतिदिन इस आफिस में चार अधिकारियों की समय अनुसार इस काम को देखने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

Next Post

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर चल रहे मेले में मची भगदड़

Sun Jan 9 , 2022
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित, रविवार को तहसीलदार एवं एसडीओपी ने पहुंचकर मेला करवाया बंद झाबुआ, अग्निपथ। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर चल रहे मेले में 8 जनवरी, शनिवार रात करीब 10 बजे मेला स्थल पर भीड़ के बीच अचानक से भगदड़ मच गई। इस कारण मेला स्थल […]