आलीराजपुर दाहोद मार्ग पर गरबाड़ा के समीप दर्दनाक हादसा

जैक फिसलने से अंदर घुसे ड्राइवर की बस के नीचे दबने से मौत

आलीराजपुर, अग्निपथ। आलीराजपुर से दाहोद चलने वाली एक अंतर प्रांतीय यात्री बस के नीचे जैक चढ़ाने के लिए घुसे हुए चालक की बस का जैक फिसल जाने से उसी बस के नीचे दब जाने से सोमवार को गुजरात राज्य के गरबाडा ग्राम के नजदीक दर्दनाक मौत हो गई। जिसने भी इस दुखद घटना को सुना वह सुनकर स्तब्ध रह गया।

आलीराजपुर से दाहोद गुजरात की ओर जाते समय बस की कमानी टूट गई। जिससे बस आगे की ओर ड्राइवर साइड से लटक गई। बस की कमानी को सुधारने के लिए और उसे चेक करने के लिए जब बस चालक बस के नीचे जैक चढ़ाकर घुसा उसी दौरान अचानक से जैक फिसल गया और बस वापस नीचे की ओर लटक गई जिससे बस के नीचे घुसा हुआ चालक लक्ष्मी नारायण राठौड़ उर्फ नाना भाई (57) निवासी आलीराजपुर दब गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही आलीराजपुर से राठौड़ समाज जन व बस चालक के परिजन घटनास्थल की ओर निकले तब तक गरबाडा पुलिस की ओर से जेसीबी बुलवाकर बस को ऊंचा करवा कर नीचे दबे पड़े चालक को निकाला गया, बस क्लीनर भी नीचे घुसा हुआ था किंतु वह संयोग से बच गया और उसे चोटे आई है जिसे उपचार के लिए दाहोद भेजा गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक के शव को दाहोद भिजवाया जहां उसका पीएम हुआ, देर शाम को बस चालक नाना भाई का शव आलीराजपुर लाया गया और शाम को ही अंत्येष्टि कर दी गई।

जिस बस को पिछले कई सालों से बस चालक चला रहा हो और एक दर्दनाक हादसे में उसी बस के नीचे दबकर मौत हो जाने की दर्दनाक घटना को नागरिक गण बहुत ही दुखद और दर्दनाक घटना कह रहे हैं।

इसी कंपनी के बस परिचालक शांतिलाल भाई राठौड़ ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे अलीराजपुर से दाहोद की लाइन पर चलती है किंतु आज किसी कारणवश यह सुबह 8.३0 बजे की लाइन पर निकली और गुजरात राज्य में प्रवेश करने के बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। यह बस छाबड़ा बस सर्विस कंपनी इंदौर की है। इस दुखद घटना पर आलीराजपुर जिला बस एसोसिएशन व चालक परिचालक संघ ने भी गहरा दुख और शोक प्रकट किया है।

Next Post

नपा ने जर्जर पाइप लाइन के ऊपर करवाया डामरीकरण

Mon Jan 10 , 2022
पाइप लाइन लीकेज होने से डामर उखाडक़र सडक़ पर आया पानी झाबुआ, अग्निपथ। शहर के राजवाड़ा पानी की टंकी से लेकर नेहरू मार्ग पंजाब नेशनल बैंक तक नगरपालिका प्रशासन द्वारा पिछले दिनों पूर्व ही डामरीकरण का कार्य करवाया गया है, लेकिन डामरीकरण से पूर्व नगरपालिका प्रशासन ने सडक़ के नीचे […]
Jhabua sadak par pani 100122