विद्युत मंडल की मनमानी के विरोध में सडक़ पर उतरे कांग्रेसी

करोना काल के बिजली बिल की माफी, मनमर्जी की खपत के बिल ना देने की मांग

उज्जैन, अग्निपथ। करोना काल के बिजली के बिल की माफीए स्मार्ट मीटर ना लगाने, मनमर्जी की खपत के बिल ना देने जैसी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर सोमवार को बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री कार्यालय वल्लभनगर का घेराव दौलतगंज सराफा एवं महाराजवाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में किया गया।

कोरोना काल 2020 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस से गद्दारी कर उनकी सरकार बनाने वाले विधायकों को चुनाव जिताने के लिए जनता के साथ छल करते हुए 6 महीने के बिजली के बिल नहीं लिए थे। आम जनता बिजली के बिल की माफी समझ रही थी जिसे आज शिवराज सरकार द्वारा वसूला जा रहा है जो जनता के साथ अन्याय हैं।

इसका विरोध करते हुए अभिषेक शर्मा लाला, प्रेमनारायण भावसार, करणसिंह पटेल, आलम लाला, अखलाक खान, हिमांशु शुक्ला, आदि ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से छलावा किया जा रहा है। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री एवं कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश शुक्ला द्वारा किया गया एवं आभार शहर कांग्रेस के सचिव आलम लाला ने व्यक्त किया।

Next Post

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति 87 सुरक्षाकर्मियों को करेगी बेरोजगार

Mon Jan 10 , 2022
मंदिर प्रशासन ने आदेश किए जारी, नौकरी जाने के भय से सुरक्षाकर्मी आक्रोशित उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा नववर्ष के लिए आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भर्ती किए गए 87 सुरक्षाकर्मियों को हटाकर बेरोजगार करने की तैयारी की जा रही है। इस तरह के आदेश मंदिर […]