मटर खरीदी केंद्र पर दिन दहाड़े मुनीम से लूटे साढ़े 3 लाख

रूनिजा में वारदात, चंद सेकंड में बैग ले भागे बदमाश

रूनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। रूनिजा में सोमवार को दिन दहाड़े लूट की घटना हो गई। जिसमे मटर फली खरीदी केन्द्र पर मुनीम की आखों के सामने से से 3 लाख 50 हजार रू से भरा बेग उठाकर एक बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला। घटना के बाद आसपास के व्यापारीयों में दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज खंगाले है।

रूनिजा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को जेएस पटेल फर्म द्वारा मटर खरीदी केंद्र पर मटर खरीदी का शुभारंभ किया जा रहा था। उसके पूर्व कंपनी के मुनीम बदनावर निवासी शिवांग राठौड़ अपने स्थान पर बैठकर रुपयों से भरा बैग एवं रजिस्टर आदि लेकर लाइन खिंचने का काम कर रहा था। उसी फर्म के एक और साथी निलेश पाटीदार बैग में रखे 4 लाख रुपये में से 50 हजार रुपयेखुल्ले लेने के लिए चला गया। इतने में एक बदमाश शिवांग के घुटनों के पास रखे बैग को लेकर भागा व अपने अन्य साथी जो पहला से ही कुछ दुरी पर नए मॉडल की बिना नम्बर की डिस्कवर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, उस पर जाकर बैठा व रफूचक्कर हो गया।

पीछा किया लेकिन फरार हो गए बदमाश

फर्म के जाकिर पटेल व उनके साथियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे इनकी नजरों से ओझल हो गये। भाटपचलाना पुलिस हुलिये के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है। पटेल ने बताया कि रोज तीन चार ट्रक माल मटर फली खरीद रहे थे। लेकिन रविवार से माल कम हो जाने से सोमवार को सिर्फ 4 लाख रुपये ही लाए थे और उक्त घटना घटित हो गई। वारदात के बाद फर्म द्वारा मटर फली की खरीदी नहीं की गई।

Next Post

उद्योग मंत्री दत्तीगांव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया

Mon Jan 10 , 2022
घोड़ी पर बिठाकर बैंडबाजों से कार्यक्रम स्थल ले गए कार्यकर्ता बदनावर, अग्निपथ। प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का जन्मदिन कार्यकर्ताओ ने सोमवार को ऐतिहासिक रूप से मनाया। इस मौके पर जिलेभर के कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए। जन्मदिन के उपलक्ष्य में चंद्रलीला में मुख्य आयोजन […]
Dattigaon birthday 100122