उद्योग मंत्री दत्तीगांव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया

Dattigaon birthday 100122

घोड़ी पर बिठाकर बैंडबाजों से कार्यक्रम स्थल ले गए कार्यकर्ता

बदनावर, अग्निपथ। प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का जन्मदिन कार्यकर्ताओ ने सोमवार को ऐतिहासिक रूप से मनाया। इस मौके पर जिलेभर के कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में चंद्रलीला में मुख्य आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने मंत्री दत्तीगांव का घोड़ी पर बेठाकर जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओ ने स्थानीय पुलिस थाने के सामने मंच लगाकर उनका स्वागत किया व जामफल से तोला गया। इस दौरान कार्यकर्ता दत्तीगांव को बैंडबाजे व ढोल ढमाकों के साथ घोड़ी पर बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले गए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से मंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दत्तीगांव ने कहा कि मेने हमेशा बदनावर की जनता को मेरा परिवार माना है। मेरे जन्मदिन के मौके पर आपके द्वारा दिए गए प्यार व सम्मान से में अभिभूत हुं। में आपको विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक कलाकार शंशाक तिवारी कुंदनपुर ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति भी दी।

इस मौके पर देशभक्ति गानों पर कार्यकर्ता झूम उठे। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह देखा गया। बस स्टैंड से बड़ी चौपाटी मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिलेभर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Next Post

सफाईकर्मी किरण रील ने आत्महत्या की, परिजन व समाजजनों ने शव रखकर ढाई घंटे धरना दिया

Mon Jan 10 , 2022
नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी पर प्रताडऩा का आरोप बदनावर, अग्निपथ। यहां अंबेडकर चौराहे पर नगर परिषद कार्यालय के सामने सफाई कर्मी का शव रखकर कई घंटों तक धरना दिया गया। यहां रविदास मार्ग स्थित अपने निवास पर सोमवार अल सुबह नगर परिषद के सफाईकर्मी किरण पिता कन्हैयालाल रील (48) ने […]