ओले व बारिश से खऱाब फसलों का सर्वे किया

Unhel Fasal Survey 110122

उन्हेल, अग्निपथ। स्टेशन क्षेत्र में हुई बारिश व ओले गिरने से कई गांवों में फसले बुरी तरह प्रभावित हो गई है। उसके बाद राजस्व विभाग ने फसल के नुकसान के आंकलन के लिए दल गठित किए। जिसमें नोडल अधिकारी आरके मित्तल व बीएल कटारिया ने नवादा व बरखेड़ा नजिक में पहुंचकर निरीक्षण दल के साथ नुकसान का आंकलन किया।

बरखेड़ा नजिक के दल में कृषि विस्तार अधिकारी डीके उज्जैनिया, पटवारी शिवकन्या द वनडे, अंजली पोरवाल, सुमित मोदी, ग्राम पंचायत सचिव कोटवार थे। ग्राम नवादा के दल में कृषि विस्तार अधिकारी संतोष चौधरी, पटवारी नमिता तिलकर, प्रमोद व्यास, सचिव कोटवार थे।

सर्वे दल के साथ किसान महेश जाट, चत्तर सिंह खीची, मुकेश पटेल, विरेन्द्रसिंह,रमेश चौधरी, लाखन सिंह,मदन सिंह, सुरेशसिंह दरबार, प्रकाश खींची, कोटवार जगदीश, कोटवार भंवरलाल आदि जन मौजूद थे।
000

Next Post

बुआ से मिलकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

Tue Jan 11 , 2022
चचेरा भाई था साथ, डिवाइडर से टकराई बाइक उज्जैन, अग्निपथ। मजदूरी करने वाले चचेरे भाई बाइक से घर लौटते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गये। ओव्हर ट्रेक करने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकराई गई। एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल है। तराना के […]