12 वीं की छात्रा को डंपर ने कुचला, पिता घायल
उज्जैन/तराना। कायथा में गुरुवार को 7 घंटे में दो सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। सुबह हुई दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी। 2 थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। शाम को कायथा-देवास मार्ग पर बाइक सवार 2 युवकों की दुर्घटना में मौत हो गई।
कायथा थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग तराना-कानीपुरा मार्ग पर गांव भूखी बिंजल के समीप बाइक पर सवार रतनलाल पिता गिरधारीलाल 47 वर्ष और उसकी बेटी सपना 17 वर्ष निवासी ग्राम कनासिया को तेज रफ्तार से दौड़ते डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर बैठी बेटी के गिरते ही डंपर का पहिया उस पर चढ़ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। चालक डंपर छोडक़र भाग निकला था।
दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने डंपर में आग लगा दी। जानकारी लगते ही तराना और कायथा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजन भी जानकारी लगने पर घटनास्थल आ गये थे। परिजनों ने बताया कि सपना उज्जैन में रहकर कक्षा 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी। उसने पुलिस भर्ती का फार्म भरा था। पिता उसे उज्जैन से लेकर गांव आ रहे थे। पुलिस ने घायल पिता को उपचार के लिये उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिये तराना अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर जब्त कर लिया है। जिसके न बर के आधार पर चालक की तलाश शुरू की गई है। डंपर उज्जैन से तराना की ओर आ रहा था।
शाम को कायथा-देवास मार्ग पर हादसा
सुबह हुई दर्दनाक दुर्घटना के बाद 5:30 बजे के लगभग कायथा-देवास मार्ग पर ग्राम मोलगा गैस एजेंसी के सामने बाइक सवार 2 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही कायथा थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच गये। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उज्जैन के लिये भेजा गया। दोनों की रास्ते में मौत हो गई। बाइक नंबर और उनके पास मिले मोबाइल के आधार पर उनके नाम राजा और अनोखी निवासी कायथा होना सामने आये हैं। दोनों के परिजनों को जानकारी दी गई थी। परिजन उज्जैन के लिये रवाना हो गये थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान ही दोनों मृतकों के संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने आ पायेगी।