रूनिजा स्टेशन पर रेलवे माल गोदाम शुरू

रेल प्रशासन ने क्षेत्र में दी माल परिवहन की सुविधा

फोटो -1
फोटो -2

बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर स्टेशन पर रेलवे के बंद माल गोदाम को रेलवे लाइन के गेज परिवर्तन के बाद शुरू करने की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने क्षेत्र में रूनिजा रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन की सुविधा मुहैया कराई है। बीते दिनों पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक आलोक कंसल द्वारा बडऩगर के समीप रूनीजा रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन करने की सुविधा का शुभारम्भ सीमेन्ट से भरी मालगाड़ी के रैक को खाली करने के साथ किया गया।

मीटर गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने का काम शुरू होने के चलते बडऩगर रेलवे स्टेशन का माल गोदाम भी बंद कर दिया गया था। ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद यहां ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई थी लेकिन माल गोदाम शुरू नहीं होने से व्यापार में दिक्कत आ रही थी। इस पर रेल उपभोक्ता संघ बडऩगर सहित क्षेत्र के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा माल गोदाम को पुन: शुरू करने की मांग रेल प्रशासन से की जा रही थी।

बडऩगर रेलवे स्टेशन के एक तरफ उज्जैन-बडऩगर सडक़ मार्ग व दूसरी तरफ नूरीयाखाल के होने से मालगाड़ी के फूल रैक को खड़े रहने संबंधी तकनीकी बाधा के कारण माल गोदाम सुविधा पुन: चालू करने में रेल प्रशासन को समस्या थी। जिसका निदान रेल प्रशासन ने बडऩगर के समीप रूनिजा रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधा पुन: शुरू करने की सौगात प्रदान कर किया है।

इस सुविधा से बडऩगर, बदनावर, भाटपचलाना, खरसौदकलां सहित आसपास क्षेत्र के व्यापारीयों और किसानों को लाभ मिलेगा। बहुप्रतिक्षित मांग को रेल प्रशासन द्वारा पूुरा करने पर रेल उपभोक्ता संघ बडऩगर के राजकुमार जैन, हरिकिशन मेलवाणी, डॉ. नरेन्द्रसिंह राजावत, डॉ. डीके विश्वास, दीपक आचार्य, दिलीप पंचाक्षरी, कार्तिक विजयवर्गीय, ललित सुरेश सोनी, सुभाष गुप्ते, प्रमेन्द्र बारोड़, श्याम गुर्जर, प्रेमनारायण पोरवाल, वीरेन्द्रसिंह राठौर, योगेश आचार्य, अजय राठौड़ पत्रकार, रियाज एहमद, दिनेश शर्मा, रईस एहमद, राकेश जैन, अतुल लाठी, सतीष नीमा, राजकुमार नाहर, प्रखर चौहान आदि ने पश्चिम रेल प्रशासन को धन्यवाद पत्र प्रेेषित कर माल उतारने के साथ – साथ क्षेत्र में सोयाबीन, गेहू, चना, मटरफली, प्याज लहसून जैसी अनेको कृषि पैदावार के दृष्टिगत रूनिजा रेलवे स्टेशन से कृषि उपजो को लदान करने की सुविधा का शुभारम्भ करने सहित मालगोदाम शेड के निर्माण करवाने की मांग की है। उक्त जानकारी रेलउपभोक्ता संघ बडऩगर के संयोजक प्रेमनारायण पोरवाल ने दी।

रेल्वे को आय होगी – रोजगार भी मिलेगा

रूनिजा प्रतिनिधि के अनुसार हंगरी फॉर कार्गो पर अमल करते हुए पश्चिमी रेलवे द्वारा रुनिजा रेलवे स्टेशन पर माल गोडाउन शेड का शुभारंभ पर रुनिजा क्षेत्र को यह सौगात मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि माना है। इससे रेल्वे के साथ – साथ आसपास के लोगों को भी फायदा होगा।

यहां से माल लोडिंग चालू होने पर कृषि उपज की लोडिंग भी आकर्षित होगी । रुनीजा क्षेत्र में हो रही आधुनिक कृषि के तहत हरी सब्जियां, टमाटर, मटर, मिर्च, आलू, फल, गेंहू, चना, सोयाबीन आदि फसल व माल किसान भाई देश के किसी भी कोने में भेज सकेंगे। इससे रेल्वे को सालाना अच्छी आय होगी व लोगो रोजगार भी मिलेगा।

Next Post

विद्युत बिलों की वसूली को लेकर लोगों में आक्रोश

Tue Jan 18 , 2022
थांदला, अग्निपथ। कोरोनाकाल के विद्युत बिलों की वसूली को लेकर लोगों में काफी आक्र्रोश व्याप्त है। गत वर्ष कोरोनाकाल में शासन ने तीन माह के विद्युत बिलों को माफ करने की घोषणा की थी, उसके बाद सरकार ने यूटर्न लेते हुए तीन माह के बिलों को स्थगित किये जाने की […]
Bijali bill cartoon