कम उपज तोलने वाले व्यापारी पर हो कार्रवाई

बदनावर में ब्लॉक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

बदनावर, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में अनाज के कम तोल करने के मामले में दोषी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही कर मंडी में 10 टन का तोल कांटा लगवाया जाए। इससे व्यापारियों की लूटमार से किसानों को बचाया जा सके।

यह मांग ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा गुरुवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ को दिये ज्ञापन में की गई। ज्ञापन में बताया कि 17 जनवरी को किसानों की फसल की तुलाई के दौरान शिवांश ट्रेडर्स द्वारा नीलाम बोली में खरीदे गए चने की तुलाई में कम तौल किया गया। मंडी में पूर्व में भी शिकायतों के बावजूद ऐसे व्यापारी के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा मंडी प्रशासन से सांठगांठ कर लंबे समय से इस प्रकार की लूट की जा रही है।

ज्ञापन में बताया कि यह व्यापारी पूर्व में भी दो बार पकड़ा गया था। लेकिन मंडी प्रशासन की मिलीभगत से नए नाम से दोबारा लाइसेंस बनवाया गया। ज्ञापन का वचन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम जाट ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेश सचिव मनीष बोकडिय़ा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंह राठौड़ टिंकू बना,बदनावर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार , युवा नेता परितोष सिंह राठौड़ बंजी बना, साजीद खान, विनोद शर्मा,देवा अरड़, दुर्लभ धाकड़, संजय जैन, विष्णु पाटीदार कारौदा, जालम सिंह, भेरूलाल वसुनिया, निर्मल पाटीदार , अजय गायकवाड़ सहित कई किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।

आभार नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल बाफना ने माना। जानकारी मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने दी।

Next Post

खंडोदा टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

Thu Jan 20 , 2022
सुंदराबाद टीम रही उपविजेता रुनिजा(बडऩगर),अग्निपथ। आदर्श क्रिकेट क्लब सुंदराबाद द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ। ग्राम खंडोदा टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर 21 हजार नगद व ट्रॉफी पर कब्जा किया। उप विजेता रही आदर्श क्रिकेट क्लब सुंदराबाद टीम को 11 हजार नगद व ट्राफी प्रदान […]