डेढ़ लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

बेरछा, अग्निपथ। मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में बेरछा पुलिस ने गुरुवार देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया है। सुंदरसी तिराहे पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी से डेढ़ लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरछा पुलिस को विगत दिनों से अपने मुखबिर तंत्र से लगातार सूचना मिल रही थी कि युवाओं की नसों में जहर घोलने वाला अब नशा बाजार में बिक रहा है। शाजापुर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के के शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

पुलिस ने अपनी सक्रियता और मजबूत मुखबिर तंत्र की बलबूते पर गुरुवार देर रात्रि 10 बजे स्मेक के साथ एक सौदागर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि गुरुवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि खलील को सुंदरसी तिराहे पर अवैध मादक पदार्थ बेचने के इरादे से खड़ा है।

जहां पहुँची पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। घेरा बंदी कर उसे स्मैक के साथ पकड़ा तथा। अपराध क्रमांक 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 15 ग्राम (अंतराष्ट्रीय बाजार की कीमत डेढ़ लाख) स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी खलील पिता अय्यूब खान निवासी लखेरवाड़ी शाजापुर, हाल मुकाम बेरछा मंडी को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जहां आरोपी को 24 जनवरी तक की पुलिस रिमांड मिली है।

शाजापुर में भी है कई मामले

पुराने रिकार्ड खंगालने पर आरोपी खलील का कोतवाली शाजापुर में आरोपी पर चोरी, जुआ, मारपीट तथा 25 आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से मामले दर्ज है। गुरुवार को बेरछा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

नशीले पदार्थ बेचने के मामले में कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी, एएसआई रामेश्वर पटेल, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, प्रधान आरक्षक जीवन पांचाल, आरक्षक राजेश पटेल,आरक्षक नयन यादव, चालक राहुल बिलवादिया की सराहनीय भूमिका रही।

पूर्व में भी की जा चुकी है बड़ी कार्यवाही

समाज में नशे का कारोबार करने वाले समाज के दुश्मनों पर बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही सतत की जा रही है। ज्ञात रहे बेरछा पुलिस ने दस लाख रुपए मूल्य से अधिक कीमत की सात किलो अफीम पूर्व में बरामद कर आरोपी को जेल भेजा था। जो कि जिले की पहली अफीम की बड़ी कार्यवाही की थी।

इसीक्रम में क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ 20 किलो डोडा चूरा जप्त किया गया था वहीं गाजे के तस्करी करने वाले को भी अंजाम तक पहुंचाने में सफल रही थी। उल्लेखनीय हैं कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन कार्यवाहियों के लिए नगद इनाम के साथ पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

वहीं थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनेतिक गेर कानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी गलत काम करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

००००

Next Post

बडऩगर की दो पंचायतों में महिला समूह घर-घर से इकट्ठा करेंगे कचरा

Fri Jan 21 , 2022
आजीविका संगठन एवं पंचायत के बीच हुआ करार बडऩगर,अग्निपथ। स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत जनपद पचांयत बडऩगर की ग्राम पंचायत खरसौद कलां एवं खेडावदा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम आजीविका संगठन एवं ग्राम पंचायत के मध्य अनुबंध का निष्पादन कार्यक्रम जनपद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत मुख्य […]