पुलिस रिमांड में आरोपी ने बताये चार नाम, तीन और गिरफ्तार, एक फरार
बेरछा, अग्निपथ। डेढ़ लाख रूपए कीमत की 15 ग्राम स्मैक पकड़े जाने के मामले में बेरछा पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला मुख्यालय शाजापुर में नशे का जहर युवाओं की नसों में डालने का काम कर रहे थे।
बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि गुरुवार को पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर 24 जनवरी तक रिमांड पर लिया था। इस दौरान पूछताछ में आरोपी खलील ने शाजापुर जिले के दो तथा उज्जैन जिले के दो अन्य ऐसे आरोपियों के बारे में बताया था जो स्मैक खरीद-फरोख्त के इस खेल में सहयोगी है।
इसके बाद पुलिस ने इरफान पिता कमाल खान उम्र 32 निवासी महूपुरा शाजापुर, सचिन पिता सुरेंद्र राजपूत उम्र 34 निवासी ज्योति नगर शाजापुर हाल मुकाम पांड्या खेड़ी उज्जैन तथा संतोष उर्फ नाना पिता मदनलाल मालवीय निवासी पंवासा उज्जैन को दो दिनों तक धरपकड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन्हें सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज गया। इनमें एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है पकड़े गए।
पकड़ाए आरोपियों में संतोष उर्फ नाना लँगड़ा और सचिन राजपूत पर शाजापुर, उज्जैन सहित विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, चोरी, आगजनी, हफ्ता वसूली,25 आर्म्स एक्ट आदि धाराओं के तहत मामले पंजीबद्ध है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनाई टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी, एएसआई रामेश्वर पटेल, एएसआई बाबूलाल पटेल, प्र.आरक्षक विशाल पटेल, प्र.आरक्षक जीवन पांचाल, आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नयन यादव,चालक राहुल बिलवादिया की सराहनीय भूमिका रही।