आयुक्त ने की पीएचई की सर्जरी, 11 उपयंत्रियों के प्रभार बदले
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पेयजल व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) में नगर निगम आयुक्त ने अच्छी-खासी सर्जरी कर दी है। आयुक्त ने लंबे वक्त से एक ही जगह पर पदस्थ रहे 11 उपयंत्रियों के प्रभार बदल डाले है। इनमें ऐसे भी उदाहरण है जहां सिविल वाले उपयंत्री को इलेक्ट्रिकल का काम सौंप दिया गया। इलेक्ट्रिकल वाले को टंकी का प्रभार सौंप दिया गया।
लंबे वक्त तक हेंडपंप और पॉवर पंप का काम देखने वाले उपयंत्री आर.पी. गौड़ को हेंडपंप शाखा से हटा दिया गया है। कई सालों बाद उनके कार्यभार में बदलाव हुआ है। गौड़ को इंदिरानगर, कानीपुरा, खिलचीपुर, सांदीपनि नगर, ढांचा भवन पानी की टंकी का प्रभारी बनाया गया है। गौड़ की जगह पावर पंप, हेंडपंप शाखा का प्रभार अब अशोक रघुवंशी के पास होगा। सिविल उपयंत्री आर.के. गोठवाल लंबे वक्त तक शहर में विभिन्न टंकियों के प्रभारी रहे, अब उन्हें लूप लाइन यानि खंड कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उपयंत्री दिलीप नौधाने को भरतपुरी, मुनिनगर, ऋषिनगर टंकी, वेदनगर संपवेल का प्रभारी बनाया गया है।
मानसिंह राजपूत के पास महानंदा नगर, महाशक्तिनगर, बसंत विहार टंकियों का प्रभार रहेगा। संतोष दायमा को नागझिरी, विक्रमनगर, त्रिवेणी विहार, शिप्रा विहार, शनि मंदिर, चकौर पार्क व शिप्रा बैराज का प्रभारी बनाया गया है। दयाराम चौहान को जूना सोमवारिया संपवैल का प्रभारी बनाया गया है।
हरिनारायण एरवाल को उंडासा, माधौपुरा, पंवासा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह प्रहलाद मेहर को दशहरा मैदान, लक्ष्मीनगर, दमदमा, अलकापुरी, कोठी, गऊघाट क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। दिलीप रायकवार को सीवेज पंप हाउस भेरवगढ़, इंदिरा नगर व आर्युवेदिक कॉलेज का प्रभारी बनाया गया है। सुभाष मुवैल को सीवेज पंप हाउस, आईपीएस, एमपीएस समस्त सीवर लाइन एवं उंडासा यंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।