तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव में होंगे शामिल
आगर मालवा, अग्निपथ। जिले के पिपलोनकलां में पांच दिवसीय दीक्षा समारोह संपन्न होने के बाद मंगलवार को जैन आचार्य जीत रत्नसागर जी और साध्वी वर्या कल्पद्रुमाश्रीजी साधु-संतो के साथ आगर पहुंचे। यहां वासुपुज्य तारक धाम जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ जैन श्रीसंग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नगर प्रवेश किया।
मार्ग में जगह जगह समाजजनों ने गवली पूजन किया गया। समापन इमली गली जैन उपाश्रय में हुआ। जहां आचार्य ने प्रवचन दिए। समाज के अशोक नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान अजीतनाथ के परिकर की प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय महोत्सव के लिए आचार्य यहां पधारे है।