795 एक्टिव केस, सभी का इलाज होमआइसोलेशन में जारी
झाबुआ, अग्निपथ। जिले में कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट में 124 नए कोरोना संक्रमित आए हैं। झाबुआ शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यहां एक बार फिर 69 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार झाबुआ 69, मेघनगर 13, थांदला में 9, कल्याणपुरा में 9, पेटलावद में 8, पारा में 6, रामा में 6, राणापुर में 2, पिटोल में 1 नए कोरोना संक्रमित आए हैं। सोमवार को 4 दिन के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के नीचे पहुंचा था लेकिन मंगलवार को फिर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 124 पहुंच गई है।
जिले में 795 एक्टिव केस
जिले के लिए राहत की बात ये है कि 795 एक्टिव केस में से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है । सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।