नई आबकारी नीति के विरोध में तालाबंदी का प्रयास दूध बांटकर दिया संदेश शराब बुरी चीज है

nuri sharab niti virodh andolan 250122

प्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष नूरी खान नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। जिस मुस्तैदी के साथ पुलिस ने शराब की दुकानों को सुरक्षा दी है, उतनी ही मुस्तैदी के साथ प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा देते तो आज इतनी तादाद में बलात्कार नही होते। इस नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में अपराध की संख्या बड़ेगी।

उक्त बात नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नूरी खान ने कही। प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष नूरी खान के नेतृत्व में सैकड़ों लोग केडी गेट स्थित शासकीय शराब दुकान बंद करने ताला लेकर पहुंचे। पुलिस ने जोर जबरदस्ती कर ताला छीन लिया और तालाबंदी नहीं करने दी गई तो कलाली के सामने दूध बांटकर संदेश दिया कि नशा बुरी चीज है और शिवराजसिंह चौहान की आबकारी नीति का विरोध करते रहेंगेए मध्यप्रदेश को बर्बाद होने नहीं देंगे।

नूरी खान ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान की मदमस्त सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई है। एक तरफ जहरीली शराब की वजह से पिछले डेढ़ सालों में मध्यप्रदेश में 60 लोगों ने अपनी जान गवाई है। नकली शराब को सरकार रोक नहीं पाई वहीं दूसरी और अब शिवराज सरकार नई नीति के तहत सुपर मार्केट में भी शराब बेचेगी।

नई आबकारी नीति में 20 प्रतिशत खुदरा में शराब सस्ती की गई है जबकि जरूरी उपयोग की चीजें गैसए ईंधनए डीजलए पेट्रोल महंगा हैए सरकार ने शराब को सस्ता करके घरों में रखने के रास्ते खोल दिये हैं। अब 4 गुना ज्यादा शराब घर में रख सकते हैं, मात्र 50 हजार के वार्षिक फीस पर घर में बार भी खोला जा सकता हैए इससे गरीब और युवा बर्बाद हो जाएगा।

इस आबकारी नीति का विरोध महिला कांग्रेस ने किया। नूरी खान के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हाथों में तख्तिया लेकर पैदल मार्च करते हुए केडी गेट स्थित शराब दुकान पर पहुंचे। देश के मुखिया होश में आओ शराब पर रोक लगाओ, सस्ती शराब महंगा ईलाज वाह रे शिवराज, महंगा तेल सस्ती शराब वाह रे शिवराजए महंगी गैस सस्ती शराबए जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ शिवराज सरकार हाय.हाय के नारे लगाती हुई महिलाओं ने शराब की दुकानें बंद करने के लिए जद्दोहद की और शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति वापस लेने की मांग की।

Next Post

रेल पटरियों पर पत्थर की सूचना निकली फर्जी

Tue Jan 25 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन-नागदा रेलखंड पर लालपुल के पास सोमवार दोपहर रेल पटरियों पर शरारती तत्वों द्वारा पत्थर रख दिए जाने की सूचना पूरी तरह से फर्जी निकली है। रेलवे ने ऐसी किसी घटना से ही इंकार किया है। रेलवे का पक्ष है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने […]