नगर निगम ने तोड़ी बागडिय़ा टॉवर की दुकानें

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाने के नजदीक बागडिय़ा टॉवर के भू-तल पर बनी 4 दुकानों को नगर निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। शुक्रवार दोपहर भवन निरीक्षक साधना चौधरी नगर निगम की गैंग के साथ यहां पहुंची और चारों दुकानों की शटर व दीवार को तुड़वा दिया। भवन निरीक्षक साधना चौधरी के मुताबिक बागडिय़ा टॉवर में भू-तल पर सैटबैक पर अवैध रूप से शिव लश्करी व शमशेर खान द्वारा दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।

Next Post

भय्यू महाराज सुसाइड केस में फैसला: संत का बेडरूम शेयर करने वाली शिष्या पलक सेवादार विनायक और शरद को 6-6 साल की जेल

Fri Jan 28 , 2022
आधा समय जेल में बिता चुके इसलिए तीन साल और रहना होगा कैद में इंदौर। बहुचर्चित भय्यू महाराज सुसाइड केस में 3 साल बाद फैसला आ गया है। इंदौर जिला कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक, ड्राइवर शरद को दोषी ठहराया है। तीनों […]